सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। हालांकि, 1 नवम्बर को हुए इस क्लैश में 'सिंघम अगेन' 'भूल भुलैया 3' पर भारी पड़ी है। लेकिन इन दोनों फिल्मों की बदौलत बॉक्स ऑफिस के लिए यह दिवाली लगभग 80 करोड़ से ज्यादा की पड़ी है। आइए आपको बताते हैं दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई के बारे में...
'सिंघम अगेन' की पहले दिन की कमाई
रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली 'सिंघम अगेन' ने पहले दिन तकरीबन 43-45 करोड़ रुपए का कलेक्शन भारत में किया है।बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। साथ ही यह भी लिखा है कि यह ना केवल रोहित शेट्टी, बल्कि अजय देवगन के लिए भी करियर की बेस्ट ओपनर फिल्म साबित हुई है। फिल्म की माउथ पब्लिसिटी जबरदस्त है। इसे देखते हुए माना जा रहा है की वीकेंड में इस फिल्म का कलेक्शन 130 करोड़ के आसपास जा सकता है।
'भूल भुलैया 3' की पहले दिन की कमाई
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी 'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन भारत में लगभग 34 करोड़ से 36 करोड़ के आसपास की कमाई की है। इस हिसाब से देखा जाए तो ना केवल यह कार्तिक की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी है, बल्कि उनकी पिछली सबसे बड़ी ओपनर 'भूल भुलैया 2' के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा कमाई कर ली है। 'भूल भुलैया 2' ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘भूल भुलैया 3’ का वीकेंड कलेक्शन 100 करोड़ के करीब पहुंच सकता है।
साल की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बनीं 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3'
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' इस साल की क्रमशः दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर फ़िल्में साबित हुई हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर 55.40 करोड़ की ओपनिंग के साथ 'स्त्री 2' है। जबकि टॉप 5 की लिस्ट में चौथे और पांचवें स्थान स्थान पर क्रमशः 'फाइटर' और 'कल्कि 2898 AD' (हिंदी वर्जन) हैं, जिनकी पहले दिन की कमाई 24.60 करोड़ और 22.50 करोड़ रुपए रही थी।
और पढ़ें…
कितनी है 'सिंघम अगेन' के 11 बड़े स्टार्स की हाइट, जानिए कौन कितना लंबा?
4 बच्चों का बाप फिर पापा बनने को तैयार? लेकिन आड़े आई बीवी की एक शर्त!