
सलमान खान की मोस्ट वॉच मूवी वॉन्टेड की रिलीज को 16 साल हो गए हैं। फिल्म 18 सितंबर 2009 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन थ्रिलर मूवी से सलमान ने बॉलीवुड में हिट के साथ कमबैक किया था। आपको बता दें कि इस फिल्म से पहले उनकी करीब 15 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं थीं। फिर वॉन्टेड उनके डूबते करियर के लिए संजीवनी साबित हुई। फिल्म को रिलीज के साथ क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले और दर्शकों ने भी इसे खूब पसंद किया था। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
फिल्म वॉन्टेड से जुड़े कई मजेदार किस्से हैं। बताया जाता है कि इस मूवी में काम करने सलमान खान तैयार नहीं थे। टीवी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 के एक एपिसोड में वॉन्टेड के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बताया था कि कैसे उनकी तीन कोशिशों के बाद सलमान फिल्म करने के लिए राजी हुए थे। उन्होंने बताया था- ‘मैंने दो बार सलमान को मनाया, लेकिन वे नहीं माने। फिर मैंने उनसे महेश बाबू की फिल्म देखने को कहा, जो ब्लॉकबस्टर मूवी थी। मूवी देखने के बाद वे काम करने तैयार हुए थे’। आपको बता दें कि वॉन्टेड तेलुगु फिल्म पोकिरी का हिंदी रीमेक हैं, जो 2006 में आई थी। वॉन्टेड के कुछ हिस्सों की शूटिंग ग्रीक आईलैंड रोडोस, सेंटोरिनी और पारोस में हुई थी।
ये भी पढ़ें... Sunny Deol इन 8 फिल्मों से करेंगे धमाका, 4 रिलीज होगी 2026 में-3 आएंगी 2027 में
डायरेक्टर प्रभु की फिल्म वॉन्टेड की स्टारकास्ट को गई बार बदला गया। पहले मूवी के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया, लेकिन उन्हें महेश बाबू की फिल्म पोकिरी खास नहीं लगी और उन्होंने मना कर लिया। सलमान खान भी काफी कोशिशों के बाद मानें थे। फिल्म में जाह्नवी के रोल के लिए पहले असिन और इलियाना डिक्रूज को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया और ये रोल आयशा टाकिया को मिल गया। नाना पाटेकर को गनी भाई का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उनके बिजी शेड्यूल के कारण ये रोल प्रकाश राज को मिल गया, जो ओरिजिनल रीमेक का हिस्सा थे।
फिल्म वॉन्टेड की सक्सेस ने सलमान खान के एक्शन हीरो करियर को गति दी और उनके सुपरस्टारडम को और बढ़ाया। इस फिल्म के बाद सलमान ने ईद के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड शुरू किया था। फिल्म में उनका एक डायलॉग-"एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर ली तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता" खूब पॉपुलर हुआ। इसे आज भी फैन्स द्वारा पसंद किया जाता है। फिल्म के क्लाइमैक्स में सलमान ने शर्टलेस होकर फाइट सीन का चलन शुरू किया था, इसके बाद वे दबंग, बॉडीगार्ड और रेडी में भी ऐसे करते नजर आए।
ये भी पढ़ें... शाहरुख खान के बेटे की The Ba*ds Of Bollywood देखने उमड़ा बॉलीवुड, देखें 11 PHOTOS
फिल्म वॉन्टेड को 35 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 90.21 करोड़ का बिजनेस किया। ये फिल्म 2006 में आई महेश बाबू की फिल्म पोकिरी का रीमेक थी। पोकिरी के डायरेक्टर पुरी जग्गनाथ थे। इसमें इलियाना डिक्रूज, प्रकाश राज, नासर,आशीष विद्यार्थी और सयाजी शिंदे लीड रोल में थे। इस फिल्म का बजट 12 करोड़ था और इसने 72 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसका बाद में तमिल में पोक्किरी (2007) और कन्नड़ में पोर्की (2010) नाम से रीमेक बनाया गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।