सलमान खान इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय बच्चन को करते हैं फॉलो ! 2 एक्स गर्लफ्रेंड सहित इतने लोगों को करते है फॉलो

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान ( Salman Khan) के इंस्टाग्राम पर 59.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वह अपनी दो एक्स गर्लफ्रेंड सहित केवल 36 लोगों को ही फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय का नाम शामिल है कि नहीं, इसको लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट हैं।

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 25, 2023 4:29 AM IST / Updated: Mar 25 2023, 10:12 AM IST
110
सलमान खान का स्टारडम

सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। देश-विदेश में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। कथित तौर पर  उनका  ऐश्वर्या राय  के साथ लांग टाइम अफेयर रहा है।   

210
59.5 मिलियन फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर उनके 59.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लेकिन सलमान सिर्फ 36 लोगों को फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में उनके कुछ करीबी दोस्त, फैमिली मेंबर और रूमर्स गर्लफ्रेंड शामिल हैं।

310
सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं अपडेट

सलमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी फिल्मों के बारे में अपडेट शेयर करते हैं । वे अपनी पर्सनल लाइफ की इंफर्मेशन  भी शेयर करते हैं। 

410
फैमिली मेंबर कोकरते हैं फॉलो

सलमान खान इंस्टाग्राम पर अपने फैमिली मेंबर को फॉलो करते हैं, इनमें भाई अरबाज खान और सोहेल खान और बहन अर्पिता खान शर्मा शामिल हैं।

510
जैकलीन फर्नांडीज को करते हैं फॉलो

सलमान खान अपनी किक की को-आर्टिस्ट जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और सूरज पंचोली को भी फॉलो करते हैं।

610
संगीता बिजलानी से आज भी बेहतर हैं रिश्ते

हैरानी की बात यह है कि सुपरस्टार अपनी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर को भी फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ और संगीता बिजलानी का नाम भी शामिल है।

710
ऐश्वर्या राय को फॉलो नहीं करते सलमान

कई सारे फैंस को उम्मीद है कि सलमान खान आज भी ऐश्वर्या राय को फॉलो करते होंगे, तो आपको बता दें वह अभिषेक बच्चन की वाइफ फॉलो नहीं कर रहे हैं।

810
सलमान-संगीता की हो चुकी थी सगाई

सलमान खान की शादी को लेकर अक्सर चर्चाएं होती हैं। आपको बता दें कि  एक्ट्रेस और एक्स मिस इंडिया संगीता बिजलानी और सलमान एक समय सगाई कर चुके थे। उनकी शादी की तारीख 27 मई, 1994 फिक्स हो गई थी । सलमान और संगीता के लिए शादी के इनविटेशन भी छप गए थे। 

910
सोमी अली की वजह से टूटा रिश्ता

इस बीच सलमान के पाकिस्तानी-अमेरिकी एक्ट्रेस सोमी अली के साथ रिलेशन की बात सामने आ गई, फिर शादी से एक महीने पहले सलमान और संगीता की राहें जुदा हो गईं।

1010
सलमान खान- कैटरीना कैफ की जोड़ी

अफवाहों के मुताबिक, सलमान ने कुछ समय के लिए कैटरीना कैफ को डेट किया। दोनों ने मैंने प्यार क्यों किया से लेकर टाइगर ज़िंदा है तक कई फिल्मों में काम किया था ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos