Salman Khan का मूंछ वाला लुक? क्या Galwan के लिए बदला हुलिया, देखें PICS

Published : Jun 04, 2025, 07:56 PM IST
Salman Khan

सार

सलमान खान की छोटी मूंछों वाले नए लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये उनकी अपकमिंग 'गलवान' फिल्म के लिए है, जिसमें वे कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभा सकते हैं।

Salman Khan Galwan Movie Look : सलमान खान छोटी मूंछें और दमदार अंदाज में नजर आए हैं। प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए हो सकता है। दबंग खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जहां एक्टर एकदम नए लुक में दिख रहे हैं। वहीं इंटरनेट यूजर्स ने इस चेहरे का गलवान के हीरो से कम्पेयर करना शुरु कर दिया है।

सलमान खान निभाएंगे कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार?

मीडिया सूत्रों के मुताबिक गलवान मूवी में सलमान कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 2020 में चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में संघर्ष के दौरान 16 बिहार रेजिमेंट को लीड कर रहे थे। वहीं सलमान खान की मूंछों वाली एक नई तस्वीर ऑनलाइन पर तेजी से वायरल हो गई है। वहीं फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने अनुमान लगाते हुए कहा कि यह 2020 में चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में हुई झड़प पर बेस्ड उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए न्यू लुक हो सकता है।

सलमान खान ने खुद को छिपाने की कोशिश, हालांकि कैमरे में उनकी छोटी मूंछे वाला लुक कैप्चर हो ही गया । 
 

 

SALMAN KHAN के लुक ने फैंस का बढ़ाया एक्साइटमेंट

जैसे ही सलमान खान की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं, उनके फैन्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी बात रखना शुरु कर दिया। एक फैन ने कहा, "शेप में थोड़ा थोड़ा जा रहा है लुक", वहीं दूसरे इंटरनेट यूजर ने कहा, "भाई की हालिया तस्वीर देखकर सुल्तान की याद आ गई।"

एक अन्य प्रशंसक ने अनुमान लगाया कि यह संभवतः गलवान फिल्म के लिए है। एक नेटीजन्स ने कहा कि, "आखिरकार, सलमान खान इतना मेडनेस भरा माहौल दे रहे हैं ! उनकी आगामी गलवान फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। भाईजान का नया लुक जिसमें वह एक आर्मी मैन की तरह दिख रहे हैं, बहुत ही उम्मीदें जगा रहा है ।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna की वो 6 फ्लॉप फिल्में, जिन्होंने मेकर्स के डुबाए करोड़ों
Akshaye Khanna कितने करोड़ लेकर बने रहमान डकैत? फीस इन 3 'धुरंधर' एक्टर्स से कम