
Salman Khan Family Ganpati Celebration Video: सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गणपति बप्पा की आरती करते नज़र आ रहे हैं। सिर्फ वे ही नहीं, उनका पूरा परिवार इस आरती में शामिल हुआ और बप्पा का आशीर्वाद लिया। वीडियो सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर का है, जो हर साल पूरी आस्था के साथ बप्पा का स्वागत करती हैं। इस बार भी उनके घर भगवान गणेश की स्थापना की गई और ना सिर्फ खान परिवार, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से कई अन्य लोग भी इस विशेष अवसर पर उनके घर पहुंचे।
सलमान खान मुस्लिम कम्युनिटी से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन वे सम्मान हर धर्म का करते हैं। यहां तक कि वे अपने घर को मिनी इंडिया कहते हैं। क्योंकि उनके पिता सलीम खान मुस्लिम हैं और मां सलमा हिंदू हैं, जिनका असली नाम सुशीला चरक है। लेकिन सलमान की यह धर्म निरपेक्षता कुछ कट्टरपंथियों को रास नहीं आती है। यही वजह है कि जब वे इस्लाम के अलावा किसी और धर्म के कार्यक्रम से जुड़ते हैं तो कट्टरपंथी उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगते हैं। उनके द्वारा भगवान गणेश की आरती किए जाने पर भी ऐसा ही कुछ हुआ।
इसे भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi: करीना कपूर से गोविंदा तक, बॉलीवुड सेलेब्स के घर विराजे बप्पा, देखें 7 PHOTOS
सलमान खान को गणपति बप्पा की आरती करते देख एक यूजर ने लिखा है, "यह सही नहीं है भाई।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यह बात हर मुसलमान को याद रखनी चाहिए कि अल्लाह ताला हर गुनाह को माफ़ कर सकता है। मगर शिर्क को माफ़ नहीं करता, अगर इंसान तौबा किए बिना ही दुनिया से चला जाए।" एक यूजर का कमेंट है, "नाम सलमान रखने से कोई मोमिन नहीं होता। लेकिन आज इन्होंने साबित कर दिया। अफ़सोस है।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे अच्छा नहीं लगा।" एक यूजर का कमेंट है, "बुढ़ापे में तो भाई कब्र में जाने के लिए कुछ पाप कम कर लेते।" एक यूजर ने पूछा है, "सलमान खान क्या तुम वाकई मुसलमान हो?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "लानत है सलमान खान और फैमिली पर।"
इसे भी पढ़ें : Best Ganpati Songs: बॉलीवुड के वो टॉप 10 गाने, जो गणेश चतुर्थी पर ले आते हैं भक्ति की शक्ति
वीडियो सलमान खान के अलावा उनके पापा सालेम खान, मां सलमा खान, भाई अरबाज़ खान, सोहेल खान, बहन अलविरा खान अग्निहोत्री, बहनोई अतुल अग्निहोत्री, बहन अर्पिता खान शर्मा, बहनोई आयुष शर्मा समेत पूरी खान फैमिली के अलावा रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं।