26/11 हमला पाकिस्तान ने नहीं किया था...सलमान खान के विवादित बयान पर भड़के लोग

26/11 की बरसी पर सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वे 26/11 हमलों पर पाकिस्तान का बचाव करते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.26 नवम्बर 2008 को मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट के जख्म देश आज भी नहीं भूल पाया है। 26/11 के इस हमले की बरसी पर जहां देश एक बार फिर उस भयावह मंजर को याद कर रहा है तो वहीं सुपरस्टार सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तान की तरफदारी करते नज़र आ रहे हैं। सलमान का यह वीडियो एक पुराने इंटरव्यू का हिस्सा है। लेकिन इसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

सलमान खान वायरल वीडियो में क्या कहते दिख रहे?

सलमान खान ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी। उनके मुताबिक़, हमले में पाकिस्तानी सरकार का कोई रोल नहीं था। सलमान खान वीडियो में कह रहे हैं, "26/11 हमले के बारे में काफी कुछ कहा गया, क्योंकि एलीट लोगों को निशाना बनाया गया था। हमला ट्रेनों पर भी हुआ और छोटे कस्बों पर भी, लेकिन इसके बारे में किसी ने ज्यादा बात नहीं की।"

Latest Videos

सलमान खान बोले- 26/11 हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं

सलमान ने अपनी बात को जारी करते हुए आगे कहा था, "सब जानते हैं कि इस हमले के पीछे पाकिस्तानी सरकार नहीं थी और यह आतंकी हमला था। सबसे बड़ी बात यह थी कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था विफल रही थी। इसे पहले भी हम पर कई अटैक हुए और वे सब पाकिस्तान ने नहीं किए थे। वे अंदर से ही थे। इस बार हम पर हमला हुआ, क्योंकि ताज ओबेरॉय पर हमला हुआ। हर कोई खड़ा हो गया। पहले भी अटैक हुए। बसों और ट्रेनों पर हमले हुए।"

सलमान खान का वीडियो वायरल हुआ तो भड़क गए लोग

सलमान खान का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। मसलन एक यूजर ने भड़कते हुए सलमान का वीडियो शेयर किया और लिखा, "पाकिस्तान के एक टीवी चैनल एक्सप्रेस न्यूज को दिए इंटरव्यू में सलमान खान कह रहा है कि 26/11 के मुंबई हमले में पाकिस्तान सरकार का कोई रोल नहीं था। इस हमले को भारत ने ही अंजाम दिया था। और हम इन कुत्तों की फिल्म देखने जाते हैं।" 

 

 

एक यूजर का कमेंट है, "भारत में रहते हैं, लेकिन दिल से पाकिस्तानी हैं। जो इनको अपना समझे, वो उन सबकी नादानी है।" एक यूजर ने लिखा है, "ये लोग खाते हैं हिंदुस्तान का और गाते हैं पाकिस्तान का। गलती हमारी ही है, जो हम इस जैसे जिहादी को सिर पर बिठाकर रखते हैं।"

पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने किए थे 26/11 के हमले

26 नवम्बर 2008 को मुंबई में अलग-अलग जगह 10 बम ब्लास्ट हुए थे। ये हमला पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कराए थे। हमने में कम से कम 166 लोगों की जान गई थी, जिनमें 20 सुरक्षाकर्मी और 26 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इस हमले में 300 लोग घायल हुए थे।

और पढ़ें…

शादी का वादा किया और... 'पुष्पा 2' का एक्टर पर लगा शॉकिंग आरोप

वो बच्ची, जो अपनी पहली फिल्म की रिलीज का इंतज़ार करते-करते 27 साल की हो गई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी