एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों के लिए हिट-फ्लॉप का गेम बहुत मायने रखता है। कौन सी फिल्म हिट हो जाए और कौन सी फ्लॉप, कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता। वहीं, 16 साल पहले एक फिल्म आई थी, जिसमें सुपरस्टार्स थे, बजट भी तगड़ा था और इंडस्ट्री के नामी डायरेक्टर ने इसे डायरेक्ट भी किया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। ये फिल्म थी युवराज (Yuvvraaj) जो 2008 में आई थी। इसमें सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) लीड रोल में थे। इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई (Subhash Ghai) थे। सुभाष घई इंडस्ट्री के वो डायरेक्ट हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। हालांकि, उनकी फिल्म युवराज बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर रहीं।
2008 में आई सलमान खान-कैटरीना कैफ की फिल्म युवराज रिलीज के साथ ही डिजास्टर घोषित कर दी गई। फिल्म रिलीज के साथ क्रिटिक्स की तरफ से अच्छे रिव्यू नहीं मिले। इतना ही नहीं कहा जाता है कि फिल्म शुरू होने के 20 मिनट बाद ही दर्शकों को इसे झेल पाना मुश्किल हो गया था। कुछ फिल्म एनालिस्ट्स ने युवराज की कहानी को थका हुआ तक बताया था। कुछ एक ने यह कहा था कि फिल्म का क्लाइमैक्स तक समझ नहीं आया कि मेकर्स क्या दिखाना चाहते हैं। फिल्म में सुपरस्टार्स की एक्टिंग पर भी सवाल उठाए गए थे। अनिल तो फिर ठीकठाक रहे, लेकिन सलमान-कैटरीना की एक्टिंग में दम नहीं दिखा। बात जायद खान की करें तो उन्हें पहले ही फ्लॉप का टैग मिला हुआ है।
सलमान खान-कैटरीना कैफ और अनिल कपूर की फिल्म युवराज का बजट करीब 50 करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। फिल्म में जायद खान भी थे। युवराज तीन भाइयों के एक टूटे हुए परिवार की म्यूजिकल स्टोरी है, जो अपने पिता की संपत्ति हासिल करने के लिए एक-दूसरे को धोखा देने की कोशिश करते हैं। डायरेक्टर की मानें तो यह फिल्म समकालीन युवाओं के अहंकार और अति आत्मविश्वास के बारे में है। फिल्म 21 नवंबर 2008 को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स ने मिक्स रिव्यू मिले थे और ये बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर रही थी।
आपको बता दें कि 2008 की सबसे कमाऊ फिल्मों में युवराज का नाम दूर-दूर तक नहीं था। टॉप फिल्मों की बात करें तो पहले नंबर पर आमिर खान की मूवी गजनी (232 करोड़), दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की रब ने बना दी जोड़ी (157 करोड़) और तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज किंग (136 करोड़) थी। बात सलमान खान की वर्कफ्रंट की करें तो वे फिलहाल अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं, जो 2025 की ईद की मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा वे बब्बर शेर, किक 2, दबंग 4, टाइगर वर्सेस पठान सहित कुछ और फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, कैटरीना कैफ के पास फिलहाल किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।
ये भी पढ़ें…
TV पर सबसे लंबे चले 10 सीरियल्स, इस एक के आगे सब फेल
बॉलीवुड के 8 सबसे अमीर सिंगर, 1 की दौलत बन जाए 6 BIG बजट फिल्में