'सलमान खान...एक छोटा सा लड़का...वह हीरो जैसा दिखता भी नहीं...'

Salman Khan Casting For Maine Pyar Kiya: सूरज बड़जात्या ने बताया कि सलमान खान को पहली बार देखने पर वे हीरो जैसे नहीं लगे थे। एक मॉडल की सलाह पर सलमान को प्रेम के रोल के लिए बुलाया गया था।

Salman Khan Maine Pyar Kiya Behind The Scenes Story: सलमान खान ने बतौर लीड हीरो अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था। अब एक बातचीत के दौरान सूरज बड़जात्या ने बताया है कि जब उन्होंने सलमान को पहली बार देखा था तो उनका रिएक्शन क्या था। दरअसल, बड़जात्या मिड डे की स्पेशल सीरीज हिटलिस्ट में थे। इसी दौरान उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान की कास्टिंग को लेकर चर्चा की और बताया कि जब उन्होंने उन्हें पहली बार देखा तो वे हीरो के जैसे दिखते भी नहीं थे।

'मैंने प्यार किया' सलमान खान को कैसे मिली थी?

बड़जात्या के मुताबिक़, 'मैंने प्यार किया' में सुमन के रोल के लिए ऑडिशन देने आई एक मॉडल ने उन्हें सलाह दी थी कि वे प्रेम के रोल में सलमान खान को ले सकते हैं। उनकी मानें तो वे उलझन में पड़ गए थे। उन्होंने अपने आप से सवाल किया कि क्या सलीम (खान) साहब का बेटा उनके साथ काम करेगा? हालांकि, वे नए चेहरे को लॉन्च करने का मन बना चुके थे। इसलिए उन्होंने सलमान से अपने ऑफिस में मुलाक़ात की।

Latest Videos

सलमान खान को देख सूरज बड़जात्या का रिएक्शन क्या था?

सूरज बड़जात्या कहते हैं, "मैं अपने रूम में था। तभी सलमान आए। मैं उन्हें देखने बाहर गया। वह बहुत छोटा सा लड़का था। मैंने कहा- 'वह तो हीरो जैसा दिखता भी नहीं था।' लेकिन वे मेरे कमरे  में आए। उन्होंने अपने साथ लाई हुईं तस्वीरें दिखाईं, जिनमें वह कमाल लग रहे थे। मैंने कहानी सुनाना शुरू किया और इंटरवल में हमने हाथ मिलाया।" बड़जात्या की मानें तो भले ही सलमान की तस्वीरें उन्हें पसंद आई थीं, लेकिन उनकी चिंताएं बनी रहीं। वे कहते हैं, "न्यूकमर के तौर पर यह मेरी गलती थी। उनकी आवाज़ नहीं निकल रही थी। कोई थ्रो नहीं था। मैं समझ नहीं पा रहा था कि वे क्या कह रहे थे।"

सलमान खान के डांस की भी टेस्टिंग की गई?

बड़जात्या की मानें तो आगे उन्होंने सलमान के डांस करने की क्षमता का टेस्ट लेने का फैसला लिया। उन्होंने कोरियोग्राफर फराह खान को स्टूडियो में बुलाया और फिल्म 'फर्ज' के गाने 'हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने' की कुछ स्टेप्स सिखाने को कहा। बड़जात्या ने हंसते हुए कहा, "मेरे पास टेस्ट की फुटेज हैं, जिनमें सबकुछ गलत हो रहा है।" सूरज की मानें तो सलमान खान के दृढ़ संकल्प और आकर्षण ने उनका दिल जीत लिया और इस तरह वे उनकी फिल्म का हिस्सा बन गए।

सूरज बड़जात्या की  फिल्म 'मैंने प्यार किया' के बारे में

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'मैंने प्यार किया' ने सलमान खान को रातोंरात स्टार बना दिया था। फिल्म में सलमान के अलावा भाग्यश्री, आलोकनाथ, राजीव वर्मा, रीमा लागू, मोहनीश बहल, लक्ष्मीकांत बेर्डे और अजीत वाचानी की भी अहम् भूमिका थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग