बता दें कि आमिर खान की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, जो 2002 में तलाज पर ख़त्म हुई। दोनों के दो बच्चे जुनैद और आयरा हैं। आमिर ने दूसरी शादी 2005 में किरण राव से की और 2021 में उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है। आमिर अब गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, जिन्हें इसी साल मार्च में अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने मीडिया के सामने इंट्रोड्यूस किया था।