आमिर खान क्यों कर रहे बार-बार शादी और कब तक करते रहेंगे? दोस्त सलमान खान ने खोल दी पोल!

Published : Jun 22, 2025, 06:20 AM IST

आमिर खान दो शादियां कर चुके हैं और दोनों बार उनका तलाक हो चुका है। अब वे तीसरी बार दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे हैं। आमिर बार-बार शादी क्यों कर रहे और कब तक यह सिलसिला जारी रहेगा? इसका खुलासा उनके खास दोस्त सलमान खान ने कर दिया है...

PREV
15

दरअसल, सलमान खान नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन के पहले एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान कपिल शर्मा और उनके बीच आमिर खान को लेकर मजेदार बातचीत हुई।

25

59 साल के सलमान से अक्सर उनकी शादी पर सवाल पूछा जाता है और कपिल के शो में भी यही हुआ। एक बार उनसे यही सवाल पूछा गया कि वे शादी क्यों नहीं कर रहे, जबकि उनके दोस्त आमिर तीसरी बार शादी के लिए तैयार हैं।

35

सलमान ने कपिल के सवाल का जवाब देते हुए मजाकिया लहजे मे कहा कि आमिर को दुनिया मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जानती है और उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें अब तक अपनी शादी में परफेक्शन नहीं मिल पाया है और वे इसकी तलाश में हैं।

45

सलमान ने आगे यह भी कहा कि आमिर के परफेक्शन की तलाश इस बार पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा, "यह आखिरी होगी। ऐसा लगता है कि अब उन्हें परफेक्शन मिल जाएगा।" सलमान की बात सुन वहां मौजूद दर्शक ठहाका लगाने से खुद को नहीं रोक पाए।

55

बता दें कि आमिर खान की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, जो 2002 में तलाज पर ख़त्म हुई। दोनों के दो बच्चे जुनैद और आयरा हैं। आमिर ने दूसरी शादी 2005 में किरण राव से की और 2021 में उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है। आमिर अब गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, जिन्हें इसी साल मार्च में अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने मीडिया के सामने इंट्रोड्यूस किया था।

Read more Photos on

Recommended Stories