- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sitaare Zameen Par Day 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर दौड़ पड़ी आमिर खान की फिल्म, दूसरे दिन कूटे दबाकर नोट
Sitaare Zameen Par Day 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर दौड़ पड़ी आमिर खान की फिल्म, दूसरे दिन कूटे दबाकर नोट
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार पकड़ ली है। दूसरे दिन इस फिल्म ने जबरदस्त ग्रोथ हासिल की। दो दिन में फिल्म का कलेक्शन 30 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। जानिए क्या है 'Sitaare Zameen Par' की ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट....

Sitaare Zameen Par ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
'सितारे ज़मीन पर' की कमाई में फिल्म को मिल रही पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का असर देखने मिलने लगा है। ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 20.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
सितारे ज़मीन पर को दूसरे दिन कितनी ग्रोथ मिली?
अगर पहले दिन के आंकड़े से तुलना की जाए तो दूसरे दिन 'सितारे ज़मीन पर' को लगभग 88.79 फीसदी की ग्रोथ मिली है। फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Sitaare Zameen Par ने कुल कितनी कमाई की?
'सितारे ज़मीन पर' का दो दिन का नेट कलेक्शन 30.9 करोड़ रुपए रुपए पहुंच गया है। फिल्म का कुल बजट 80-90 करोड़ रुपए है। ऐसे में इस फिल्म ने लगभग एक तिहाई बजट की रिकवरी पहले दो दिन में ही कर ली है।
वर्ल्डवाइड कितनी हुई 'सितारे ज़मीन पर' की कमाई?
'सितारे ज़मीन पर' का दो दिन में भारत में ग्रॉस कलेक्शन 37 करोड़ रुपए हुआ । ओवरसीज में दो दिन में फिल्म ने 13 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। वर्ल्डवाइड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
'सितारे ज़मीन पर' की स्टार कास्ट?
आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे ज़मीन पर' का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा, डॉली अहलुवालिया, गुरपाल सिंह, ब्रिजेन्द्र कालरा, दीपराज राणा और तराना राजा का अहम् रोल है। लेकिन इस फिल्म के सबसे अहम् एक्टर अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भानुशाली हैं, जिनकी अदाकारी देखने लायक है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

