Sikandar Day 2 Collection: दूसरे दिन Eid, फिर भी ग्रोथ को तरसी सलमान खान की फिल्म!

सार

सलमान खान की 'सिकंदर' को ईद पर भी उम्मीद के मुताबिक ग्रोथ नहीं मिली। जानिए फिल्म की दूसरे दिन की कमाई।

Salman Khan Movie Sikandar Latest Box Office Update: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को दूसरे दिन भी खास ग्रोथ नहीं मिली। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन के मुकाबले इस फिल्म ने दूसरे दिन मामूली सी बढ़त दर्ज की है, जो सलमान खान की फिल्म के लिहाज से ना के बराबर है। खास बात यह है कि रिलीज के दूसरे दिन ईद का त्यौहार था और सलमान अपनी फिल्म को इस त्यौहार पर ईदी के रूप में लेकर आते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार की ईदी फैन्स को पसंद नहीं आई है। क्योंकि जिस क्राउड की थिएटर में पहुंचने की उम्मीद सलमान खान की फिल्मों के लिए की जाती है, वह इस फिल्म के लिए बिल्कुल नहीं पहुंच रहा है।

सिकंदर ने दूसरे दिन कितनी कमाई की

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सिकंदर' ने दूसरे दिन 29 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि, यह आंकड़ा एस्टीमेटेड है। फाइनल आंकड़ा अभी आना बाक़ी है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सिकंदर' ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यानी दूसरे दिन इस फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले सिर्फ 3 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए हैं। इसे अगर प्रतिशत के रूप में देखें तो यह महज 11.5 फीसदी के करीब है। इस रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत में फिल्म का दो दिनों का कुल कलेक्शन 55 करोड़ रुपए हो गया है।

Latest Videos

वर्ल्डवाइड ‘सिकंदर’ ने कितनी कमाई की

सिकंदर के कलेक्शन को लेकर अलग-अलग ट्रेड रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 30.6 करोड़ का नेट और 35.49 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। इसी रिपोर्ट्स के मुताबक, पहले दिन ओवरसीज में इस फिल्म की ग्रॉस कमाई 19.24 करोड़ रुपए रही। यानी पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 54.73 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। दूसरे दिन के कलेक्शन के फाइनल आंकड़े अभी आना बाकी है, जिसके आने के बाद 'सिकंदर' की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के करीब पहुंचता दिख रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी