सलमान खान-संजय दत्त की पहली इंटरनेशनल फिल्म 7 Dogs का टीजर आउट, यहां देखें VIDEO

Published : Jun 06, 2025, 03:56 PM IST
salman khan sanjay dutt first look film 7 dogs

सार

Saudi Arabian Film 7 Dogs: सऊदी अरब की मोस्ट अवेटेड एक्शन-कॉमेडी फिल्म 7 डॉग्स का टीजर शुक्रवार को रिवील किया गया। फिल्म के टीजर में बॉलीवुड के 2 सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त का लुक भी देखने मिल रहा है।

Saudi Arabian Film 7 Dogs Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 के धमाके के बीच सलमान खान और संजय दत्त की पहली इंटरनेशनल फिल्म 7 डॉग्स (7 Dogs) का टीजर रिलीज किया गया है। इस एक्शन पैक्ड मूवी का टीजर धमाकेदार है। इसमें जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि फिल्म 7 डॉग्स के डायरेक्टर आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह है। इन दोनों को बैड बॉयज फॉर लाइफ और मिस मार्वल के लिए भी जाना जाता है। खबरों की मानें तो ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी लेकिन मेकर्स ने अभी डेट रिवील नहीं की है।

क्या है फिल्म 7 Dogs के टीजर में

फिल्म 7 डॉग्स में अरब के सुपरस्टार करीम अब्देल अजीज और अहमद एज नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों ही मिस्र की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक किरा एंड एल गिन की सक्सेस के बाद एक बार फिर से साथ आ रहे हैं। टीजर को देखकर समझ आ रहा है कि ये एक इंटरनेशनल क्राइम की कहानी पर बेस्ड मूवी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इंटरपोल अधिकारी खालिद अल अज्जाजी पर आधारित है, जो 7 डॉग्स सिंडिकेट के सीनियर मेंबर गली अबू दाऊद को पकड़ने के लिए एक मिशन पर है। फिल्म के टीजर में संजय दत्त की झलक देखने को मिल रही है, जिसमें वे गुस्से में किसी पर गन तानते नजर आ रहे हैं। वहीं, सलमान खान अपनी आंखों और फेस के एक्सप्रेशन से कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

 

सलमान खान-संजय दत्त का वर्कफ्रंट

बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो इस साल उनकी एकमात्र फिल्म सिकंदर रिलीज हुई। रिलीज से पहले फिल्म का जबरदस्त बज था, लेकिन मूवी रिलीज होते ही बस ठंडा पड़ गया। कहानी में दम ना होने के कारण सलमान की ये फिल्म फ्लॉप रही। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और सत्यराज लीड रोल में थे। सलमान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे गलवान वैली पर बन रही फिल्म में काम करेंगे। इसके अलावा 30 जुलाई से शुरू हो रहे बिग बॉस 19 को भी होस्ट करेंगे। वहीं, संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म द भूतनी आई, जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के सा ढेर हो गई। उनकी फिल्म हाउसफुल 5 शुक्रवार को रिलीज हुई है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी