Salman Khan, संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ? क्या है इस एक्शन फिल्म में खास?

सार

सलमान खान और संजय दत्त ( Salman Khan, Sanjay Dutt ) जल्द ही 'गंगा राम' नामक एक्शन फिल्म में साथ दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन कृष अहीर करेंगे और इसमें दोनों अल्फा मेल किरदारों में होंगे।

Salman Khan Sanjay Dutt  Ganga Ram Action Movie : सलमान खान और संजय दत्त ( Salman Khan, Sanjay Dutt ) ने हाल ही में एक फिल्म के लिए अपने रियूनियन को कंफर्म किया था। इसके बाद से ही दर्शक अपकमिंग मूवी के लिए एक्साइटेड हैं। अब इस मूवी को लेकर कुछ जानकारी छनकर सामने आ रही है। ये एक एक्शन मूवी होगी। सलमान और संजय की इस अपकमिंग मूवी का नाम कथित तौर पर गंगा राम है। पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक कृष अहीर इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे।

सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म का टाइटल हुआ रिवील? 

Latest Videos

बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और संजय दत्त गंगा राम नाम की एक एक्शन फिल्म में लीड रोल निभाएंगे । पोर्टल के सूत्र के मुताबिक, फिल्म को सलमान और उनके प्रोडक्शन हाउस, सलमान खान फिल्म्स (SKF) द्वारा सपोर्ट किया गया है। कथित तौर पर, सलमान, संजय दत्त दोनों की पूरी टीम इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड है।

साउथ की तरए  अल्फा मेल कैरेक्टर आएंगे नजर 

सलमान और संजू बाबा के किरदारों के बारे में कुछ डिटेल शेयर करते हुए ने कहा, "गंगा राम का मोटिव दर्शकों का मनोरंजन करना होगा। इसकी कहानी दो स्ट्रांग पर्सनाल्टी जो अल्फा मेल है, उनका धमाकेदार एक्शन से भऱी होगी।

नवोदित डायरेक्टर कृष अहीर करेंगे मूवी का डायरेक्शन

रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि फिल्म का डायरेक्शन कृष अहीर करेंगे, जो पिछले कुछ सालों में सलमान प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस कई फिल्मों में सहयोगी रहे हैं। गंगा राम की शूटिंग जून या जुलाई 2025 के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।


जान की धमकी के बावजूद सलमान खान ने फैंस को ईद की बधाई- 
 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद 🔴 पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आदेश | जनता की प्रतिक्रिया