मुंबई से दूर यहां शिफ्ट हो सकते हैं सलमान खान, 8 दिन पहले ही चली थी घर के बाहर गोलियां

Published : Apr 22, 2024, 07:05 PM IST
Salman Khan Superstar

सार

14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई, जिसके बाद ना केवल खान परिवार, बल्कि सुपरस्टार को चाहने वाले तक चिंता में पड़ गए हैं। चर्चा है कि अब सलमान पनवेल शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. घर के बाहर हुई गोलीबारी के बाद सुपरस्टार सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ने की तैयारी कर ली है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान हमेशा के लिए पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में शिफ्ट होने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन एक रिपोर्ट में सलमान खान के एक दोस्त के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट में दोस्त के हवाले से लिखा है, "भाई अपने फार्म हाउस पर ढेर सारा समय बिताते हैं और उन्हें वहां रहना पसंद भी है।"

बिग बॉस की शूटिंग लोकेशन के करीब भी है सलमान खान का फार्महाउस

टाइम्स नाउ ने अपनी रिपोर्ट में सलमान खान के दोस्त के हवाले से आगे लिखा है, "यह (फार्महाउस) बिग बॉस की शूटिंग लोकेशन के करीब भी है। शहर में उनकी सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरा है। इसलिए भाई पनवेल वाले फार्महाउस शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे हैं।" हालांकि, यह साफ़ नहीं है कि सलमान खान के पैरेंट्स भी उनके साथ पनवेल शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे हैं या फिर अकेले सलमान ही वहां जाना चाह रहे हैं। लेकिन सलमान कई बार यह कह चुके हैं कि वे अपने पैरेंट्स से अलग नहीं होंगे।

गोली चलाने वालों ने की थी पनवेल फार्महाउस की रेकी

इधर पुलिस रिपोर्ट्स की मानें तो बांद्रा, मुंबई में सलमान खान के घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोली चलाने वालों ने इस घटना को अंजाम देने से चार दिन पहले पनवेल फार्महाउस की रेकी की थी। गौरतलब है कि 14 अप्रैल को सुबह करीब 4:50 बजे दो बाइक सवारों ने सलमान खान के घर के बाहर 3 राउंड फायरिंग की थी। इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों लोगों को गुजरात से अरेस्ट किया जा चुका है, जिनकी पहचान 24 साल के विकास गुप्ता और 21 साल के सागर पाल के रूप में हुई है। सलमान खान और और उनके परिवार की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

और पढ़ें…

KALKI के सबसे सस्ते सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, जानिए किसे कितनी फीस मिली?

अब कहां है 'महाभारत' का अश्वत्थामा? फिल्मों में बनता है खूंखार विलेन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक
DHARMENDRA की प्रेयर मीट में इमोशनल दिखीं हेमा और दोनों बेटियां, 9 PHOTO में देखें कौन-कौन पहुंचा?