
Salman Khan Sikandar Update: सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। वे फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। सिकंदर को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है और दर्शकों के लिए अब इस फिल्म के लिए इतना लंबा इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच सिकंदर को लेकर धांसू अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के गाने और ट्रेलर जल्दी ही रिवील किए जाएंगे। इस खबर ने फैन्स का उत्साह दोगुना कर दिया है। वैसे, आपको बता दें कि साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादास की ये फिल्म 2025 की ईद की मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन (Nadiadwala Grandson Entertainment Production) के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म का बजट 400 करोड़ है।
आपको बता दें कि फिल्म सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर मूवी का नया पोस्टर रिवील किया गया था। पोस्टर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने हिंट दिया था कि आने वाली 27 फरवरी को सिकंदर से जुड़ा या अपडेट देने वाले हैं, जिसके बाद से दर्शक इस तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो 27 को फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया जा सकता है। वहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि 27 को फिल्म का नया टीजर भी जारी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें… काजोल के लव गुरु थे Ajay Devgn, फिर ऐसे बने पति, दिलचस्प है Love Story
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर का पहला गाना 6 मार्च को रिलीज किया जाएगा, इसके बाद दूसरा गाना 14 मार्च को रिवील होगा। फिर सिकंदर का ट्रेलर रिलीज होगा। सिकंदर के ट्रेलर की रिलीज डेट 18 मार्च बताई जा रही है और ट्रेलर के बाद एक गाना रिवील होगा, जो कि 24 मार्च को आएगा। फिर ईद पर यानी 10 अप्रैल को सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिलहाल फिल्म के ट्रेलर और गानों को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें…
हर औरत के पास होनी चाहिए ये 7 रंग की चप्पल, पहनते ही कमाल लगेगा हुस्न
7 Indigo Straight Kurta, ऑफिस में एंट्री मारते ही अटक जाएगी सबकी नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।