
सलमान खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर आज (27 फ़रवरी) रिलीज होने जा रहा है। जबसे इस फिल्म का ऐलान हुआ है, तभी से लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज को अभी थोड़ा सा समय है, लेकिन इसके टीजर की रिलीज का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। जानिए कब और कितने बजे 'सिकंदर' का टीजर रिलीज होगा? फिल्म में स्टारकास्ट कौन होगी और कितने बजट में इसका निर्माण हुआ है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी जान लीजिए।
'सिकंदर' की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन की ओर बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई, जिसके साथ टीजर रिलीज का अनाउंसमेंट किया गया। पोस्ट में लिखा गया है, "इंतज़ार लगभग ख़त्म हुआ। अपना रिमाइंडर सेट कर लीजिए। सिकंदर का टीजर कल (27 फ़रवरी) 3:30 बजे रिलीज होगा।"
इससे पहले 18 फ़रवरी को साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर मेकर्स ने 'सिकंदर' का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें सलमान खान का इंटेंस अवतार देखने को मिल रहा था। इसके कैप्शन में लिखा गया था कि 27 फ़रवरी को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। यह सिकंदर के टीजर का ही हिंट था।
'सिकंदर' का टीजर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के सोशल मीडिया हैंडल्स के साथ-साथ यूट्यूब चैनल से भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में नेटफ्लिक्स और जी स्टूडियोज की भी साझेदारी है। इसलिए इन कंपनियों के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी लोग फिल्म के टीजर को एन्जॉय कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : 34 साल पहले आई वो मूवी, जिसमें सलमान खान की हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं रवीना टंडन!
ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन में बनी 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नज़र आएंगी। फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और किशोर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।
सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 400 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
यह भी पढ़ें : शुरू होने से पहले ही बंद हुई सलमान खान की 500 करोड़ी फिल्म! जानिए चौंकाने वाली वजह
सलमान खान अक्सर अपनी फिल्म फैन्स के लिए ईदी के तौर पर लेकर आते हैं। 'सिकंदर' के साथ भी ऐसा ही कुछ है। फिल्म 28 मार्च 2025 को ईद के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।