Salman Khan की सिकंदर की एडवांस बुकिंग को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। बता दें कि रश्मिका मंदाना के साथ वाली ये फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हो रही हैं।
Salman Khan Sikandar Advance Booking Update: इस साल की मोस्ट अवेटेड सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जो फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया। इसी बीच फिल्म को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। सलमान के चाहने वालों को बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग मंगलवार से शुरू हो रही है। डायरेक्टर एआर मुगरदास (AR Murugadoss) की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की भारत में एडवांस टिकिट बुकिंग 25 मार्च से शुरू होगी। सिकंदर को सलमान की पिछली फिल्म टाइगर 3 की तरह ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है, जिसने रविवार को भी शानदार ओपनिंग की थी। सिकंदर की एडवांस बुकिंग बुकमायशो से बुक की जा सकती है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर एडवांस की डिटेल शेयर की है। बता दें कि अमेरिका में टिकिट पहले से ही बिक रही हैं। फिल्म ने 504 शो की एडवांस बुकिंग के साथ 13.8 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है। कोई-मोई की रिपोर्ट की मानें तो लिमिटेड मल्टीप्लेक्स चेन VOX सिनेमा में अब तक सिकंदर की 799 टिकिट बिक चुकी हैं, जो 253 शो के लिए है। इससे सिकंदर ने रिलीज से पहले यूनाइटेड अरब अमीरात में 10.71 लाख का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, ये आंकड़ा अभी और बढ़ने की उम्मीद है।
सलमान खान की फिल्म Sikandar को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। हर तरफ फिल्म के चर्चे हो रहे हैं। मूवी का ट्रेलर आने के बाद तो ये और ज्यादा लाइमलाइट में आ गई है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म को पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिल सकता है। मूवी ओपनिंग डे पर 45-50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस साल यानी 2025 में अभी तक सबसे ज्यादा पहले दिन ओपनिंग करने वाली फिल्म विक्की कौशल की छावा है, जिसने 33 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सलमान खान की फिल्म Sikandar के बजट की बात करें तो डायरेक्टर एआर मुगरदास ने फिल्म को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है। मूवी में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं।