गोली चलने की घटने के बाद पहली बार घर से बाहर निकले सलमान खान, सामने आया VIDEO

Published : Apr 16, 2024, 08:35 AM IST
salman khan steps out first time from home after firing incident

सार

Salman Khan Steps Out First Time After Firing Incident. सलमान खान के घर पर रविवार को गोलियां चलाई गई थी। 2 लोग बाइक पर आए और 4 राउंड फायर कर भाग गए। बता दें कि घटना के बाद पहली बार सलमान घर से बाहर निकले हैं। उनकी गाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित घर पर रविवार को 2 बाइक सवार ने दनादन गोलियां चलाई थी। दोनों ने 4 राउंड फायरिंग की और भाग गए। सलमान के घर पर चली गोलियों वाले केस पर मुंबई क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। इसी बीच आपको बता दें कि गोलाबारी की घटना के बाद पहली बार सलमान घर से बाहर निकले। बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठ अपार्टमेंट से बाहर निकलते सलमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि जब गालियां दागी गई उस वक्त सलमान और उनका परिवार घर पर ही मौजूद था।

 

 

भारी सिक्योरिटी के साथ घर से निकले सलमान खान

सलमान खान का बांद्रा स्थित उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से निकलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान को अपने घर से कार में निकलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है वे भारी सुरक्षा घेरे में है। पुलिस वैन के साथ कुछ पुलिस अधिकारियों को भी उनके साथ देख जा सकता है। वीडियो वायरल होते ही फैन्स इस पर कमेंट्स कर रहे है। एकने लिखा- भाईजान सलामत रहे भाई। एक अन्य ने लिखा- टाइगर जिंदा है। एक बोला- टाइगर के आगे सब गिदड़ है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। बता दें कि घटना के बाद से ही सलमान के घर के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर परिवार की अपडेट शेयर करते हुए लिखा था कि परिवार पूरी तरह सदमे में है। उन्होंने सभी से कहा कि किसी भी बात का विश्वास न करें और कहा कि उनके पिता या किसी अन्य ने अभी तक मीडिया या किसी से बात नहीं की है।

सलमान खान के घर पर गोलियां चलाने वाले गिरफ्तार

आपको बता दें कि सलमान खान के पर हुई गोलीबारी की घटना में मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रिपोर्ट्स की मानें तो गोली चलाने वाले दोनों शार्प शूटर को गुजरात के भुज से सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि दोनों आरोपियों को मुंबई आगे की पूछताछ के लिए लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

106 दिन, 1400Cr+ खर्च और BO पर इतनी हुई बॉलीवुड फिल्मों से कमाई

SRK-आमिर की NO, नापसंद STARS संग बनी मूवी, मचा वो बवाल BO पर आया तूफान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई
Salman के भाई के साथ डेब्यू, सुपरहिट फिल्में दी, 13 साल बाद वापसी कर रही ये एक्ट्रेस