Sikandar Teaser: स्वैग में लौटे सलमान खान, सिकंदर के टीजर में दिखाया धांसू एक्शन

Published : Feb 27, 2025, 04:27 PM IST
Sikandar Teaser

सार

सलमान खान की 'सिकंदर' का टीज़र रिलीज़, एक्शन और डायलॉग्स से भरपूर! फैन्स हुए एक्साइटेड, ईद पर रिलीज़ होगी फिल्म।

सलमान खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो गया है। हर बार की तरह एक बार फिर सलमान खान फुल स्वैग में लौटे हैं। लेकिन इससे भी जबरदस्त फिल्म में उनका एक्शन होने वाला है। टीजर सामने आते ही सलमान खान के फैन्स बाद एक्साइटेड हैं और उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म का टीजर प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

कैसा है सलमान खान की ‘सिकंदर’ का टीजर

मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज करे हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, "सिकंदर आ रहा है इस ईद पर। पेश है फिल्म 'सिकंदर' का टीजर।" टीजर की शुरुआत सलमान खान की एंट्री की साथ होती है। बैकग्राउंड में सलमान की आवाज़ सुनाई देती है। वे कह रहे हैं, "दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय...और प्रजा ने राजा साहब।" इसके बाद एक्शन शुरू हो जाता है और विलेन के रोल में दिख रहे सत्यराज का डायलॉग्स सुनाई देता है, "अपने आपको बड़ा सिकंदर समझता है...इंसाफ दिलाएगा तू।" पहली नज़र में यही समझ आता है कि यह कहानी पॉलिटिशियन से जनता को इंसाफ दिलाने वाले सिकंदर की है। एक्शन से भरपूर इस टीजर में सलमान और सत्यराज के अलावा रश्मिका मंदाना की झलक भी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए 8 मूवी के टीजर, सिकंदर तोड़ेगी रिकॉर्ड?

 

 

'सिकंदर' का टीजर देख क्या बोले लोग?

'सिकंदर' का टीजर देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "माशाअल्लाह किसी की नज़र ना लगे। कुछ ना कुछ तो बनाया है तुम लोगों ने। वाह क्या धमाकेदार...मजा आ गया।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ब्लॉकबस्टर मेगास्टार सलमान भाई।" एक यूजर का कमेंट है, "ये है असली बॉलीवुड सलमान भाई।" वहीं कई अन्य यूजर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट पूछ रहे हैं, जिसका अभी ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : शुरू होने से पहले ही बंद हुई सलमान खान की 500 करोड़ी फिल्म! जानिए चौंकाने वाली वजह

सलमान खान की 'सिकंदर' की रिलीज डेट

'सिकंदर' का निर्देशन ए. आर. मुरुगडॉस ने किया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 28 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग