Salman Khan अगले 4 साल में इन 10 फिल्मों में आएंगे नज़र, एक्शन से रोमांस तक का लगाएंगे तड़का

Published : Sep 25, 2025, 06:20 PM IST

सलमान खान वो बॉलीवुड स्टार हैं, जो हर दिन किसी ना किसी बहाने चर्चा में रहते हैं। वे इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वैसे अगले 4 साल में सलमान खान की तकरीबन 10 फ़िल्में थिएटर्स में दस्तक दे सकती हैं। देखें लिस्ट.…

PREV
110
द बैटल ऑफ़ गलवान

सलमान खान की इस फिल्म की कहानी 15 जून 2020 को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प पर आधारित है, जिसमें 200 भारतीय जवानों ने चीनी लिबरेशन आर्मी के 1200 जवानों का बहादुरी से सामना करते हुए अपने क्षेत्र की रक्षा की थी। अपूर्व लखिया निर्देशित इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह सलमान खान के अपोजिट नज़र आएंगी।

इसे भी पढ़ें : Salman Khan की वो बीमारी, जिससे ठीक होने के लिए उन्होंने कराई 8 घंटे की सर्जरी

210
किक 2

यह 2014 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म 'किक' की सीक्वल होगी, जिसका आधिकारिक ऐलान अक्टूबर 2024 में हुआ था। साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "सिकंदर, किक 2 का फोटोशूट बहुत बढ़िया था।" फिल्म की ज्यादा डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि 2026 में यह रिलीज हो सकती है।

310
दबंग 4

मार्च 2024 में अरबाज़ खान ने इस बात की पुष्टि की थी कि वे 2010 में आई 'दबंग' का चौथा पार्ट बनाने जा रहे हैं। हालांकि, सलमान का कहना था कि जब अरबाज़ और वे स्क्रिप्ट पर एकमत हो जाएंगे, तभी यह फिल्म आगे बढ़ेगी। अगर खान भाइयों के बीच सहमति बनती है तो यह फिल्म 2028 तक दर्शकों को देखने को मिल सकती है।

410
सूरज बड़जात्या की अनाम फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें तो 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' के बाद सलमान खान एक बार फिर राजश्री प्रोडक्शन की अपकमिंग फैमिली ड्रामा का हिस्सा बनने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का ऐलान नवम्बर 2025 में हो सकता है। अगर सबकुछ प्लान के अनुसार चला तो 2027 में यह फिल्म रिलीज हो सकती है।

510
बजरंगी भाईजान 2

2015 में आई ब्लॉकबस्टर 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर भी काम चल रहा है। दिसंबर 2021 में खुद सलमान ने इस बात की पुष्टि की थी कि 'बाहुबली' फेम वी. विजयेन्द्र प्रसाद 'बजरंगी भाईजान 2' की कहानी लिख रहे हैं। बाद में उन्होंने यह भी कन्फर्म किया था कि सीक्वल का नाम 'पवन पुत्र भाईजान' होगा। हालांकि, अभी इस पर ज्यादा डिटेल नहीं आई है।

610
टाइगर वर्सेस पठान

यह फिल्म अनाउंस हो चुकी है, जो YRF स्पाय यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी। फिल्म में सलमान खान टाइगर तो शाहरुख़ खान पठान होंगे। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म की लीड हीरोइन कैटरीना कैफ बताई जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 2028 तक यह फिल्म रिलीज हो सकती है।

710
मिशन चुलबुल सिंघम

नवम्बर 2024 में जब डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' रिलीज हुई थी, तब इसके एंड क्रेडिट में 'मिशन चुलबुल सिंघम' का ऐलान भी हो गया था। यह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म होगी, जिसमें अजय देवगन और सलमान खान लीड रोल में होंगे।

810
सफ़र

डायरेक्टर शशांक उदापुरकर की इस फैमिली ड्रामा में सनी देओल का लीड रोल है। सलमान खान कैमियो कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इस फिल्म को OTT पर रिलीज किया जाना था। हालांकि, अभी इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि 2025 के आखिर या फिर 2026 में यह फिल्म रिलीज हो सकती है।

910
7 डॉग्स

यह सऊदी अरेबियन एक्शन कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन आदिल अल अरबी ने किया है। फिल्म में सलमान खान का कैमियो है। संजय दत्त भी इस फिल्म में दिखाई देंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।

1010
गंगाराम

डेब्यू डायरेक्टर कृष अहीर इस फिल्म का ऐलान कर चुके थे। सलमान खान के साथ संजय दत्त का भी इसमें लीड रोल था। हालांकि, फिल्म के टाइटल को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हुई तो मेकर्स ने फिलहाल इसे होल्ड पर डाल दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि आगे इस फिल्म पर फिर से काम शुरू हो सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories