Trigeminal Neuralgia दर्द से सलमान खान सात साल तक जूझे, जिसमें हर 4-5 मिनट में उन्हें असहनीय दर्द होता था। दर्द से निजात पाने के लिए उन्होंने आठ घंटे की गामा नाइफ सर्जरी कराई। केवल 20-30 फीसदी राहत की उम्मीद थी, पर उन्हें पूरी तरह आराम मिल गया।
Salman Khan On Trigeminal Neuralgia Pain: सलमान खान ने 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' पर अपनी बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने ना सिर्फ इस बीमारी के शुरुआती लक्षण के बारे में बात की, बल्कि यह भी बताया कि इसमें उन्हें इस कदर दर्द होता था, जिसकी कल्पना वे किसी दुश्मन के लिए भी नहीं कर सकते। इतना ही नहीं, 'दबंग' स्टार की मानें तो इससे निजात पाने के लिए उन्हें 8 घंटे की गामा नाइफ सर्जरी भी करानी पड़ी थी। सलमान ने काजोल देवगन और ट्विंकल खन्ना को बताया कि सर्जरी के बाद भी इस बीमारी से होने वाले दर्द में 20-30 फीसदी का आराम लगता है। लेकिन खुशकिस्मती से उन्हें पूरी तरह आराम लगा।
सलमान खान कई साल उस दर्द से जूझे
सलमान खान ने काजोल और ट्विंकल के शो पर बताया, "जब मुझे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया हुआ तो मुझे इतना दर्द होता था कि आप अपने सबसे बड़े दुश्मन के लिए वो नहीं चाहेंगे। यह बीमारी मुझे साढ़े सात साल रही। दर्द हर 4-5 मिनट में होता था। इसकी वजह से मुझे नाश्ता करने में डेढ़ घंटा लग जाता था और मैं सीधे डिनर तक पहुंच जाता था। ऑमलेट के लिए तो मुझे...क्योंकि मैं खा ही नहीं सकता था, इसलिए अपने आप पर इसके लिए जोर डालता था।" सलमान खान की मानें तो उस दर्द में पैन किलर भी काम नहीं करती थीं।
इसे भी पढ़ें : मैं जल्दी ही पापा बनूंगा... 59 साल के कुंवारे सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा
सलमान खान की बीमारी का पहला लक्षण
सलमान खान ने शो पर बताया कि डॉक्टर्स ने पहले समझा कि उन्हें जो दर्द हो रहा था, वह दांतों का था। लेकिन उन्होंने देखा कि शराब पीने के बाद यह और बदतर हो जाता था तो उन्हें एहसास हुआ कि यह नसों से संबंधित था। सलमान ने खुलासा किया कि 2007 में पहली बार उन्हें इस दर्द का एहसास उस वक्त हुआ था, जब वे फिल्म 'पार्टनर' की शूटिंग कर रहे थे। सलमान के मुताबिक़, उस वक्त लारा दत्ता की एक लट उनके चेहरे पर टकराई। सलमान खान हंसते हुए कहते हैं, "मैंने कहा, Wow! लारा करेंट मार रही है। तभी से यह सब शुरू हुआ।" सलमान के मुताबिक़, उस वक्त तो वह दर्द चला गया, लेकिन यह बहुत तेज़ दर्द था।
सुसाइडल डिसीज है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया
सलमान खान ने ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया को सुसाइडल डिसीज बताया और कहा कि इस बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा ख़ुदकुशी होती हैं। उनके साथ मौजूद आमिर खान ने इसकी वजह बताते हुए कहा, "क्योंकि आप इस दर्द को सहन नहीं कर पाते हैं।" सलमान के मुताबिक़, कई लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन कुछ ही इसके बारे में जानते हैं। वे कहते हैं कि उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए किया है।
बीमारी से उबरने सलमान खान ने कराई सर्जरी
सलमान खान ने बताया कि अब इस बीमारी का इलाज संभव है। वे कहते हैं, "अब इसके लिए गामा नाइफ सर्जरी होती है। वे (डॉक्टर्स) 7-8 घंटे के लिए चेहरे पर स्क्रू लगाते हैं। वे आपको लेटा देते हैं और गामा नाइफ से सर्जरी करते हैं।" सलमान के मुताबिक़, वे सर्जरी के 8 दौर से गुजरे हैं। सर्जरी के बाद उन्हें कहा गया था कि उनका 20-30 फीसदी दर्द कम हो सकता है। लेकिन किस्मत से उनका दर्द पूरी तरह चला गया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान पिछली बार 'सिकंदर' में दिखाई दिए थे। ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। सलमान को आगे 'बैटल ऑफ़ गलवान' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।
