
Salman Khan Viral Fitness Video Climbing Tree : सलमान खान ( Salman Khan ) की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। हालांकि फिल्म थिएठर में जमी हुई है। मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दबंग खान एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आए थे। वे 59 साल के हो चुके हैं, लेकिन फिटनेस 40 वाली ही दिखती है।
सुपरस्टार अपने करियर के दौरान फिटनेस को लेकर काशंस रहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक पेड़ पर चढ़ते और शहतूत जैसा फल तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस साल 60 के माइल स्टोन पर पहुंचने वाले सलमान जिस स्पीड से पेड़ पर चढ़े और उतरे वो उनकी फिटनेस को दिखाती है।
11 अप्रैल, 2025 को सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया। ब्लैक स्लीवलैस टी शर्ट और ब्लू शॉर्ट के साथ सलमान ने सैंडिल पहनकर शहतूत के पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाई द रहे हैं। वे इसकी शाखाओं पर एक बंदर की तरह तेजी से चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे शहतूत को नीचे गिराने के लिए पेड़ की शाखाओं को हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनका एक सपोर्टर पेड़ से नीचे गर रहे फलों को चादर में समेटता हुआ दिख रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “बेरी गुड फॉर यू।” सलमान ने पोस्ट के बैकग्राउंड में अपनी हालिया फिल्म सिकंदर के गाने हम आपके बिना का इस्तेमाल किया है।
सलमान खान का वीडियो सोशस मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नेटीजन्स ने इसपर जोरदार कॉमेन्ट भी किए हैं। एक शख्स ने कहा, “60 के ङहोने जा रहे सलमान एकमद फिट और फाइन हैं, उनकी स्किन कैसे दमक रही है। दूसरे ने लिखा, “आप बेहद हैंडसम त लग रहे हैं।” एक यूजर ने कहा, “किसने कहा कि 59 साल का ये शख्स फिटनेस आइकन है, ये अभी भी टाइगर है।” एक कमेंट में लिखा था, “उम्र सिर्फ़ एक नंबर है।”
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।