IIFA 2023 के लिए सलमान खान का ज़बरदस्त लुक, अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, राजकुमार राव सहित से ये सेलेब्रिटी पहुंचे अबू धाबी

Published : May 25, 2023, 08:57 PM ISTUpdated : May 25, 2023, 10:30 PM IST
Salman Khan

सार

सलमान खान IIFA 2023 में शामिल होने के लिए अबू धाबी में हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने नए लुक से फैंस को सरप्राइज किया है । इसे फैंस ने किक 2 मूवी के सीक्वल से जोड़ा है।    

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan weird look for IIFA 2023  : सलमान खान ( Salman Khan ) अपने डैशिंग लुक के लिए जाने जाते हैं । ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ( Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ) ने अच्छा बिजनेस किया है । इस मूवी की रिलीज के लगभग एक महीने बाद, बॉलीवुड सुपरस्टार अबू धाबी में नज़र आए । वह बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटीज के साथ आईफा 2023 में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं ।

 

अभिषेक बच्चन,  विकी कौशल, रैपर बादशाह का स्टनिंग लुक- 

 

सलमान खान का न्यू लुक

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना न्यू वियर्ड लुक फैंस के साथ शेयर किया है । मैंने प्यार किया एक्टर इस फोटो में एकदम डैपर लग रहे हैं । फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों का अंबार लगा दिया है । वहीं कुछ फैंस उनके इस नए अवतार से एकदम चकित हो गए हैं। वहीं कई सारे नेटीजन्स ने इसे किक 2 से जोड़ा है। दरअसल सलमान खान का ये लुक उनकी मूवी किक की तरह ही है ।

सलमान खान ने इस मौके पर अपना नया लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है । फैंस ने इस पर जमकर  रिएक्शन दिए हैं ।

 

 

सलमान खान ने ज़बरदस्त अंदाज़ में की अबू धाबी  में एंट्री - 

 

 

'किसी का भाई किसी की जान' की स्टार कास्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे । फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती ने अहम भूमिकाएं निभाई थी ।

सलमान खान का अपकमिंग प्रोजेक्ट

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। यशराज फिल्मस के बैनर तले बनी ये मूवी दिवाली 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । वहीं ये उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें पठान की स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए शाहरुख खान कैमियो रोल में जुड़ेंगे । आइफा अवार्ड में सलमान खान अपने किसी  नए प्रोजेक्ट के बारे में इंफर्मेशन शेयर कर सकते हैं। 

 

आइफा में राजकुमार राव, फरहा खान और नोरा फतेही का लुक- 

अभिषेक बच्चन और बादशाह ने भी ज्वाइन किया इवेंट  

 

 

विक्की कौशल और रकुल प्रीत सिंह ने भी दिखाया स्टनिंग लुक -

  

ये भी पढ़ें- 

परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा की सगाई की अनदेखी तस्वीरें, रोमांटिक कैमेस्ट्री ने बनाया फैंस का दिन

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग