परिणीति और राघव ( Parineeti Chopra-Raghav Chadha) की सगाई की कुछ पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है। इसमेंं परिणीति और राघव को रोमांटिक होते देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान यहां मौजूद मेहमानों ने न्यूली कपल को चीयर किया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Raghav Chadha engagement promo released : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 13 मई, 2023 को AAP सांसद राघव चड्ढा से सगाई ( Parineeti and Raghav engagement ) की थी । उन्होंने कुछ खास दोस्तों, फैमिली मेंबर के सामने एक निजी समारोह में एक दूसरे को अंगूठी पहनाईं थी । उनके इस ऑफीशियल ऐलान के कुछ दिनों बाद, कपल की एंगेजमेंट की अनदेखी फोटो ऑनलाइन रिलीज़ की गई है । इसमें ढेर सारा इमोशन, किस, स्नेह और डांस मस्ती दिखाई दे रही है। सगाई में परिणीति और राघव के बीच रोमांटिक कैमेस्ट्री ने फैंस का दिन बना दिया है। नेटीजन्स ने इसपर जमकर कॉमेंट किए हैं। इस बीच दोनों का एक प्रोमो रिलीज़ करने की खबरें भी वायरल हो रही हैं। हालांकि परिणीति और राघव दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो मौजूद नहीं है। कुछ दिनों से एंगेजमेंट की पिक्स जरुर शेयर की जा रही हैं। 

View post on Instagram

इस बीच परिणीति चोपड़ा पिंक सलवार सूच में एय़रपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। पैपराज़ी को देखकर वो एक बार ठिठक गईं। अजीब तरीके से शोल्डर को उचकाकर फिर वो आगे की तरफ बढ़ गईं । देखें राघव चढ्ढा की होने वाली दुल्हनियां का बेहद क्यूट अंदाज़… 

View post on Instagram

परिणीति-राघव की एंगेजमेंट

परिणीति और राघव ( Parineeti Chopra-Raghav Chadha) की सगाई की कुछ पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है। इसमेंं परिणीति और राघव को रोमांटिक होते देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान यहां मौजूद मेहमानों ने न्यूली कपल को चीयर किया ।

View post on Instagram

परिणीति ने शेयर किया था स्पेशल पोस्ट

सगाई की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए, परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को पर लिखा, "हमारी सगाई की पार्टी एक सपने को जीने की तरह थी - प्यार, हंसी, इमोशल और डांस मस्ती के बीच एक खूबसूरत सपना पल रहा था ! जैसे ही हमने अपने डियरस्ट को गले लगाया और उनके साथ जश्न मनाया तो इमोशन उमड़ पड़े। मेरी ये सगाई बिल्कुल परियों की कहानी जैसी ही थी ।

परिणीति का वर्क फ्रंट

परिणीति अगली बार इम्तियाज अली की चमकीला में दिखाई देंगी । इस फिल्म में वे एक्ट्रेस दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी। इससे पहले वह अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ उंचाई में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें-