137 मिनट की वो फिल्म, जिसमें ना लीड हीरोइन-ना विलेन पर एक सस्पेंस ने बना दिया सुपरहिट

Published : Sep 07, 2025, 08:50 AM IST
sanjay dutt  arshad warsi movie dhamaal completed 18 years

सार

डायरेक्टर इंदर कुमार की फिल्म धमाल की रिलीज को 18 साल पूरे हो गए हैं। ये मूवी 7 सितंबर 2007 को रिलीज हुई थी। इसमें कोई लीड एक्ट्रेस नहीं थी और ना ही कोई विलेन था, फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर जलवा दिखाया और ताबड़तोड कमाई की। ये सुपरहिट रही। 

बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक धमाल की रिलीज को 18 साल पूरे हो गए हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब ठहाके लगवाएं थे। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित और अशोक ठकेरिया द्वारा निर्मित इस मूवी में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी लीड रोल में थे। इनके साथ असरानी, ​​संजय मिश्रा, मुरली शर्मा, विजय राज, मनोज पाहवा, टीकू तलसानिया और प्रेम चोपड़ा सपोर्टिंग रोल में थे।

किस फिल्म से इंस्पायर्ड थी इंदर कुमार की धमाल

इंदर कुमार की मूवी स्टेनली क्रेमर की इट्स ए मैड, मैड, मैड, मैड वर्ल्ड (1963) से इंस्पायर्ड धमाल सीरीज की पहली किस्त थी। ये फिल्म 4 दोस्तों की है, जो पैसा कमाने के लिए हाथ-पैर मारते हैं। फिर अचानक उनकी मुलाकात एक डॉन से होती है, जो मरने से पहले बताता है कि उसने गोवा के सेंट सेबेस्टियन गार्डन में एक बड़े से 'W' के नीचे 10 करोड़ रुपए छुपाए हैं। इसके बाद सभी इन रुपयों को ढूंढने निकलते है और गार्डन में पहुंचते हैं। यहीं सबसे बड़ा सस्पेंस सामने आता है।

ये भी पढ़ें... राकेश रोशन की 8 शानदार फिल्में, ओटीटी पर देखें और वीकेंड का लें मजा

फिल्म धमाल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

- डायरेक्टर इंदर कुमार यूं तो एक्शन, ड्रामा और रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए फेमस है, लेकिन धमाल के साथ उन्होंने कॉमेडी जोनर में भी काम करना शुरू किया था।

- इंदर कुमार की ये पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें कोई हीरोइन नहीं थी। फिल्म का सब्जेक्ट कुछ ऐसा था कि इसमें सभी दौड़ते-भागते नजर आए।

- कहा जाता है कि जब ये फिल्म बन रही थी तब संजय दत्त जेल में थे। जब वे पैरोल पर बाहर आए थे, तब उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की थी। इतना ही नहीं मूवी रिलीज के दौरान भी वे जेल में ही थे।

- फिल्म धमाल के मेकर्स ने मूवी के लिए पहले तुषार कपूर, सोहेल खान और आफताब शिवदासिनी को साइन किया था। हालांकि, बाद में किसी वजह से तीनों ने फिल्म छोड़ दी।

- फिल्म धमाल के कलेक्शन की बात करें तो इसने 51.30 करोड़ का बिजनेस किया था। मूवी का बजट 17 करोड़ था।

ये भी पढ़ें... बागी 4 के लिए टाइगर श्रॉफ ने कैसे बनाई अपनी सॉलिड बॉडी? हुआ खुलासा

फिल्म धमाल के बने सीक्वल

फिल्म धमाल के सुपरहिट होने के बाद इंदर कुमार ने इसका सीक्वल डबल धमाल के नाम से बनाया, जो 2011 में रिलीज हुआ था। इसमें संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी, जावेद जाफरी, कंगना रनोट और मल्लिका शेरावत लीड रोल में थे। इसका बजट 29 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 70.54 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद 2019 में तीसरा पार्ट टोटल धमाल आया। इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर थे। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 228.27 करोड़ कमाए थे। अब इसका चौथा पार्ट आ रहा है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। ये 2026 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि 2008 में धमाल का कन्नड़ में रीमेक मस्त माजा माडी नाम से बनाया गया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा