Munna Bhai 3 के लिए 5 स्टोरी ! Sanjay Dutt ने दी हरी झंडी, डंकी के बाद Rajkumar Hirani की अब क्या है प्लानिंग

Published : Dec 30, 2023, 07:13 AM IST
Sanjay Dutt On Munna Bhai 3

सार

राजकुमार हिरानी और संजय दत्त ने दो ब्लॉकबस्टर कॉमेडी - मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई - में साथ काम किया है। वहीं अब Munna Bhai 3 के लिए संजू की डिमांड सामने आ गई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sanjay Dutt gives green signal for Munna Bhai 3 । डंकी की सक्सेस के बाद राजकुमार हिरानी ( Rajkumar Hirani ) ने Munna Bhai 3 के लिए बड़ा हिंट दे दिया है। डायरेक्टर ने बताया कि उनके पास इसकी कहानी का एक प्लॉट मौजूद है। अब इसे फाइनल करने की जरुरत है। संजय दत्त मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी के लिए एकदम तैयार हैं। बस कुछ चीजें फाइनल करना है।

मुन्नाभाई एमबीबीएस हुई सुपरहिट

साल 2003 में फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार हिरानी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस ( Munnai bhai M.B.B.S) बनाई थी । इसके बाद तो रियल लाइफ में फर्जी तरीके से एग्जाम पास करने वालों को मुन्ना भाई कहा जाने लगा है। इस मूवी ने संजय दत्त और सर्किट यानि अरशद वारसी के के कैरेक्टर को स्थापित कर दिया है । बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, शानदार कॉन्सेप्ट की बदौलत यह फिल्म दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

लगे रहो मुन्नाभाई ने बना दी हिट फ्रेंचाइजी

यही वजह है कि साल 2006 में, लगे रहो मुन्ना भाई में संजय और अरशद ने मुन्ना और सर्किट की अपनी भूमिकाओं को दोहराया। गांधीगिरी ( Gandhigiri ) पर बेस्ड इस मूवी ने ऑडियंस को दिल को छू लिया था । इसके बाद से ही दर्शक मुन्ना भाई 3 का इंतज़ार कर रहे हैं। बहरहाल ऐसा लगता है कि अब जल्द ही इस फिल्म को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

मुन्नाभाई 3 की कहानी तैयार !

हाल ही में मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी के मेकर राज कुमार हिरानी ने कहा, “मुन्ना भाई के साथ हमारी बस यही सोच है कि पिछली दो फिल्में इतनी अच्छी बन गई हैं कि मेरे पास 5 आधी लिखी स्क्रिप्ट्स अभी तक मौजूद हैं।” लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं उन दो फिल्मों के लेवल तक नहीं पहुंच पाया, तो मैं तीसरी नहीं बना पाऊंगा। हालांकि मेरे पास एक बेहतरीन स्टोरी है जिसे बनाया जा सकता है। लेकिन समय के साथ कुछ कहानियां पुरानी हो जाती हैं, अब इसे कितना मॉडिफाई किया जा सकता है, ये तो केवल समय ही बताएगा।"

संजय दत्त ने मुन्नाभाई की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने की जताई ख्वाहिश

राजकुमार हिरानी ने आगे बताया कि “मेरी अक्सर बात होती रहती है संजू (संजय दत्त) से, वो कहता है कि मुन्ना भाई का एक और सीक्वल बनाना चाहिए। अभी ये 'डंकी' ख़तम हुई है तो अब मैं खोलूंगा पिटारा पुरानी कहानियों का। मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बनानी है, लेकिन कब वो मुझे अभी नहीं पता।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी