50 साल की हुई अक्षय कुमार की पत्नी, अंडर वॉटर ट्विंकल खन्ना को KISS पर किया विश, VIDEO

Published : Dec 29, 2023, 03:55 PM ISTUpdated : Dec 29, 2023, 03:56 PM IST
akshay kumar wish and kiss wife twinkle khanna on her birthday

सार

Akshay Kumar Wife Birthday. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना 50 साल की हो गई हैं। ट्विंकल का जन्म 1973 में मुंबई में हुआ था। ट्विंकल गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) 50 साल की हो गई हैं। ट्विंकल लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। फिल्में फ्लॉप होने और शादी करने के बाद ट्विंकल ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। पत्नी के जन्मदिन के मौके पर अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ट्विंकल को विश किया। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- मेरे हल्क लंबे समय तक जियो, अपने ह्यूमर के जरिए हमारे जीवन में इतने साल जोड़ने के लिए धन्यवाद। भगवान आपके साथ और भी बहुत कुछ जोड़े। जन्मदिन मुबारक हो, टीना। अक्षय की पोस्ट पर कई फैन्स ने ट्विंकल को बर्थडे पर विश किया।

 

 

Twinkle Khanna ने शेयर किया वीडियो

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर जन्मदिन पर वेकेशन एन्जॉय करते एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- अपने 50वें जन्मदिन पर,जब मैं अपने आसपास की दुनिया और अपने परिवार को देखती हूं तो मेरी आंखें और दिल अभी भी आश्चर्य से भर जाते हैं। लोग महान दार्शनिकों का हवाला देते हैं, लेकिन मैं फाइंडिंग निमो की डोरी को फॉलो करती हूं, जहां,चाहे जीवन कुछ भी लाए वह कहती है-'बस तैरते रहो, रोमांच कभी खत्म न हो। वायरल हो वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल अंडर वॉटर स्विमिंग कर रहे हैं और एक-दूसरे को किस भी कर रहे हैं।

 

 

फ्लॉप रहा ट्विंकल खन्ना का करियर

ट्विंकल खन्ना ने 1995 में आई फिल्म बरसात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल लीड रोल में थे। फिल्म हिट रही थी, लेकिन इसके बाद ट्विंकल ने जीतनी भी फिल्मों में काम किया, वह सुपरफ्लॉप साबित हुई। उन्होंने कुछ एक हिट भी दी लेकिन वो फिल्म के लीड हीरो की वजह से हिट हुई। ट्विंकल आखिरी बार 2001 में आई फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में नजर आईं थी।

ये भी पढ़ें...

कौन है देश का पहला हीरो जिसने वसूली 1 Cr फीस, अब 1600 करोड़ का मालिक

अक्षय-आमिर-SRK नहीं इस हीरो ने दी पहली 100 करोड़ी, कभी था नक्सली

5 स्टार करेंगे 2024 में स्क्रीन पर कमबैक, 3 का करियर रहा महा DISASTER

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी