6 PHOTOS: जानें क्यों बीवी-बच्चों संग घूमने निकले संजय दत्त का गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर, भड़कते हुए कही ये बात

संजय दत्त रविवार को फैमिली संग आउटिंग पर निकले। इस दौरान वो पत्नी मान्यता और बच्चों शाहरान-इकरा संग बांद्रा के एक होटल के बाहर नजर आए। हालांकि, किसी बात पर संजय दत्त का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वो मीडिया पर भड़क उठे। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 19, 2023 4:03 PM IST
17

रविवार को संजय दत्त पत्नी मान्यता और बच्चों शाहरान-इकरा संग मुंबई में आउटिंग करते दिखे। इस दौरान संजू बाबा फैमिली के साथ बांद्रा स्थित हक्कासन रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए। 

27

संजय दत्त जहां कार्गो और शर्ट में दिखे, वहीं उनकी पत्नी मान्यता यलो कलर की चेक ड्रेस में नजर आईं। वहीं बेटा शाहरान व्हाइट टीशर्ट और ब्लू लोअर में दिखा। इस दौरान बेटी इकरा व्हाइट टीशर्ट और पिंक पैंट में नजर आई। 

37

संजय दत्त को उनकी फैमिली के साथ रेस्टोरेंट के बाहर देख मीडिया के कैमरे उन्हें कैप्चर करने पहुंच गए। ये देख संजय दत्त का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। 

47

संजय दत्त ने गुस्से में कहा- अबे, कभी तो छोड़ दिया करो। संजय दत्त जिस वक्त फोटोग्राफर्स पर भड़क रहे थे, उस दौरान उनका बेटे शाहरान की नजरें पापा के चेहरे पर थीं। 

57

हालांकि, बाद में संजय दत्त एक फोटोग्राफर से कुछ बात करते हुए दिखे। संजय दत्त की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- संजू बाबा का बेटा उनके बचपन की याद दिला रहा है। 

67

एक और शख्स ने हंसते हुए कमेंट किया- अच्छा हुआ मीडियावालों को बाबा की डांट पड़ी। एक शख्स ने लिखा- दो पैक के बाद, बाबा का अंदाज। एक शख्स बोला- ये हमेशा टल्ली रहते हैं। 

77

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त आखिरी बार फिल्म 'शमशेरा' में नजर आए थे। 2023 में वो द गुड महराजा और घुड़चढ़ी जैसी फिल्मों में दिखेंगे। इसके अलावा वो फिल्म लियो से तमिल फिल्मों में डेब्यू करेंगे। 

ये भी देखें : 

PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटीका चेहरा, लेकिन कर बैठीं एक गलती जिससे उड़ रहा पति का मजाक

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos