एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज करके अपने रिश्ते को ऑफीशियल कर दिया है। उनकी शादी के बाद इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था । वहीं अब उनकी शादी को एक मौलाना ने नाजायज़ बता दिया है।
स्वरा भास्कर ने उम्मीद के विपरीत एक गैर फिल्मी शख्स से शादी करके सबको चौंका दिया है।
210
मौलाना ने बताया नाजायज रिश्ता
बरेली की बहेड़ी तहसील निवासी फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज को एक बरेली की ही एक मौलाना ने नाजायज़ बताया है।
310
मौलाना ने उठाए सवाल
बरेली के मौलाना ने स्वरा भास्कर की शादी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले स्वरा को इस्लाम कबूल करना चाहिए, इसके बाद वे इस्लामिक तरीके से निकाह करें।
410
रस्मो रिवाज़ से करें निकाह
मौलाना ने मौजूदा रिश्ते को नकारते हुए कहा ये जब पूरे रस्मो रिवाज से निकाह हो, इसके बाद ही इसे जायज ठहराया जा सकता है।
510
फहद अहमद से की स्वरा भास्कर ने शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने सरकार विरोधी रवैए की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। सीएए, एनआरसी के बाद उन्होंने मुस्लिम संगठनों के साथ कई प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था।
610
सपा नेता से हुई मोहब्बत
इस दौरान उनकी मुलाकात समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से हुई थी। दोस्ती के बाद ये रिश्ता और करीबी हो गया । इसके बाद दोनों 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि स्वरा ने इसका ऐलान 16 फरवरी को किया था।
710
मौलाना शहाबुद्दीन ने उठाई आपत्ति
वहीं इस शादी पर बरेली दरगाह आला हजरत के प्रचारक मौलाना शहाबुद्दीन ने आपत्ति उठाई है। उन्होंने कहा कि शरीयत इस्लामिया का हुकुम है कि अगर लड़की गैर मुस्लिम है, इसके बाद उसने इस्लाम कबूल नहीं किया तो एक मुस्लिम लड़के के साथ उसकी शादी कुरान और हदीस की रोशनी में नाजायज है।
810
इस्लाम कबूल करे स्वरा
मौलाना ने आगे कहा कि सबसे पहले तो लड़की इस्लाम कबूल करे, इसके बाद वह किसी मुस्लिम से निकाह करे। तभी ये रिश्ता जायज़ माना जाएगा।
910
कुछ दिन पहले भैया करकह किया था संबोधित
कुछ दिनों पहले फहद को भैया कहने वाली स्वरा ने जब उन्हें सैंया बनाया तो ट्रोलर्स ने उनकी क्लास लगा दी थी। यूजर्स ने ट्विटर का स्क्रीन शॉट शेयर करके भैया को सैंया बनाने पर उनकी खिंचाई की थी।
1010
स्वरा ने साधी चुप्पी
स्वरा ने अपनी शादी को लेकर उठाए सवालों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।