सलमान-शाहरुख एक बार फिर मचाएंगे BOX OFFICE पर हंगामा, इस दिन शुरू करेंगे Tiger 3 की शूटिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान के साथ सलमान खान को फिल्म पठान में देखने के बाद फैन्स को दोबारा दोनों सुपरस्टार को साथ में देखने का मौका मिलने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों टाइगर 3 में नजर आएंगे। दोनों फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू करेंगे।
सामने आ रही खबरों की मानें तो सलमान खान और शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग साथ में करने वाले है। कहा जा रहा है कि अप्रैल मे शुरू होने वाली शूटिंग के लिए स्पेशल सेट तैयार किया जा रहा है।
27
ये तो सभी पहले से जानते है कि शाहरुख - सलमान की पठान और टाइगर यशराज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। साथ ही यह भी क्लियर है कि वे एक-दूसरे की फिल्मों में नजर आएंगे।
37
खबरों की मानें को टाइगर 3 की खास सीक्वेंस पिछले साल शूट करने की योजना थी, लेकिन कुछ पर्सनल और प्रोफेशनल कारण की वजह से दोनों एक्टर साथ में शूटिंग नहीं कर पा।
Related Articles
47
टाइगर-पठान सीक्वेंस पठान का मैन अट्रैक्शन था और अब मेकर्स यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि टाइगर 3 में सीक्वेंस पठान में देखे गए सीक्वेंस से और बेहतर हो। फिल्म से जुड़े कुछ नए डेवलपमेंट भी सामने आए हैं।
57
ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो पठान में जो शाहरुख खान के लंबे बाल देखे गए थे वो टाइगर 3 में दिखाई नहीं क्योंकि कहा जा रहा है वो एक साथ 2 फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं और उनके लिए दोबारा बाल बढ़ाना आसान नहीं है। कहा जा रहा है कि टाइगर 3 में वह विग पहनकर शूटिंग करेंगे।
67
शाहरुख खान और सलमान खान अब तक चार से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फैन्स भी इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब ऋतिक रोशन फिल्म वार से अपने कबीर किरदार के साथ स्पाई ब्रिगेड में शामिल होंगे।
77
225 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म टाइगर 3 को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। फिल्म में कैटरीना कैफ, इमरान हाशनी, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं। फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी।