
Sanjay Dutt Viral Interview: संजय दत्त बहुत अच्छे पिता है और अपने बच्चों को लेकर पूरी तरह प्रोटेक्टिव हैं। बताया जाता है कि संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त एक्ट्रेस बनना चाहती थी। लेकिन वे इसके सख्त खिलाफ थे। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद संजू बाबा कई इंटरव्यू में इसका जिक्र कर चुके हैं। वे तो यह तक कह चुके हैं कि अगर त्रिशाला एक्टिंग को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुनतीं तो वे उनकी टांगे तोड़ देते। दत्त के कुछ इंटरव्यूज के अंश मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
यह 2017 में तब की बात है, जब संजय दत्त अपनी फिल्म 'भूमि' के प्रमोशन में व्यस्त थे। इस फिल्म में संजय दत्त ने अदिति राव हैदरी के पिता की भूमिका निभाई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अदिति और त्रिशाला की तुलना करते हुए कहा था, "अगर त्रिशाला ने एक्टिंग को चुना होता तो मैं उसकी टांगें तोड़ देता। लेकिन अदिति के साथ मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं।"
इसे भी पढ़ें : 2026 तक आ रहीं संजय दत्त की ये 11 फ़िल्में, 4 इसी साल होंगी रिलीज
2013 में भी संजय दत्त ने त्रिशाला के बारे में बात की थी और यह कन्फर्म किया था कि उनकी बेटी पर एक्ट्रेस बनने का भूत सवार था। फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में संजू बाबा ने कहा था, "मुझे ख़ुशी है कि उसके सिर से एक्टिंग का भूत उतर गया। उसने एक्टिंग की महत्वाकांक्षा छोड़ दी है। वह बेहद समझदार लड़की है, जिसने फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई की है। इसलिए मैं कभी समझ ही नहीं सका कि वह सबकुछ छोड़कर एक्ट्रेस क्यों बनना चाहती थी। और इस इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए आपको भाषा आनी चाहिए। इसलिए उसके लिए भाषा सबसे बड़ी रोड़ा होती।"
संजय दत्त ने आगे कहा था, "भगवान ही जानता होगा कि उसके दिमाग में यह बात कहां से आई थी, लेकिन अब नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही FBI जॉइन करेगी और मुझे प्राउड फील कराएगी। उसकी शिक्षा का कुछ तो इस्तेमाल होना चाहिए।" संजय दत्त ने इस बातचीत में यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि उनकी बेटी फॉरेंसिक साइंटिस्ट है और वे नहीं चाहते कि वह बॉलीवुड में आकर अपने कू*हे मटकाए।
37 साल की त्रिशाला दत्त संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी दिवंगत ऋचा शर्मा की बेटी हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार वे फिजियोथेरेपिस्ट हैं और न्यूयॉर्क सिटी में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6.51 लाख फॉलोअर्स हैं। वे खुद 1245 प्रोफाइल्स को फॉलो करती हैं, जिनमें संजय दत्त, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी जैसे सेलेब्स भी शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।