एक बीवी की मौत, एक से तलाक, एक अब भी साथ, 65 साल के संजय दत्त ने की चौथी शादी!

Published : Oct 10, 2024, 08:16 AM IST
Sanjay Dutt

सार

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने 65 साल की उम्र में चौथी बार शादी रचाई है। इस खबर से हर कोई हैरान है और जानना चाहता है कि उनकी दुल्हन कौन हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजू बाबा के नाम से मशहूर एक्टर संजय दत्त चौथी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। 65 की उम्र में चौथी बार शादी करने की वजह से संजय दत्त खूब चर्चा में हैं। संजय दत्त की पिछली तीन शादियों की बात करें तो उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की मौत हो गई थी, दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से उनका तलाक हुआ था और तीसरी पत्नी मान्यता अब भी उनके साथ हैं। ऐसे में सबके जेहन में एक ही सवाल है कि संजू बाबा ने आखिर चौथी शादी किससे की है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है...

किससे की संजय दत्त ने चौथी शादी?

इससे पहले कि रीडर्स कुछ और कयास लगाएं, पहले ही बता देते हैं कि संजू बाबा बने चौथी शादी उनकी तीसरी पत्नी 46 साल की मान्यता से ही की है। सोशल मीडिया पर संजय दत्त और मान्यता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें हवन कुंड के फेरे लेते देखा जा सकता है। अलग-अलग रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त के घर पर एक पूजा सेरेमनी रखी गई थी। इसी दौरान कपल ने अग्नि के साथ फेरे लिए। इस मौके पर संजय दत्त ने जहां धोती-कुर्ता पहना हुआ था तो वहीं उनकी पत्नी मान्यता सलवार-कुर्ती में दिखाई दीं। संजय दत्त के गले में तौलिया था तो मान्यता के सिर पर दुपट्टा। कपल इस मौके पर बेहद खुश नज़र आ रहा था।

तीन बच्चों के पिता हैं संजय दत्त

संजय दत्त की पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी, जिनका 1996 में ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था। दोनों की एक बेटी है त्रिशाला, जो विदेश में रहती है। संजू बाबा ने दूसरी शादी 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से की, जिनसे 2008 में उनका तलाक हो गया। रिया से संजू बाबा की कोई संतान नहीं है। 2008 ही वह साल था, जब संजय दत्त ने दो साल की डेटिंग के बाद 19 साल छोटी एक्ट्रेस दिलनवाज़ शेख से शादी की, जिन्हें लोग मान्यता दत्त के नाम से जानते हैं। 2010 में दोनों जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने। बेटे का नाम संजय दत्त ने शाहरान और बेटी का नाम इकरा रखा है।

संजय दत्त की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त को पिछली बार हिंदी फिल्म 'घुड़चडी' और तेलुगु फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में पंजाबी की 'शेरां दी कौम पंजाबी', कन्नड़ की 'KD-The Devil' और हिंदी की 'बाप' शामिल हैं।

और पढ़ें…

5 पतियों की बीवी बनी और जिंदगी बदल गई! एक्ट्रेस ने कहा- मैं खुशकिस्मत हूं...

'भूल भुलैया 3' में 5 हीरोइन, ट्रेलर में दिखे ये 11 बड़े चेहरे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?