Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: एक रूह बाबा, 2 मंजूलिका, पर्दे पर होगा हॉरर का तांडव!

कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार फिल्म में डबल मंजूलिका का कहर देखने को मिलेगा। फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। अनीस बज्मी के निर्देशन वाली इस फिल्म का ट्रेलर 3.50 मिनट का है और हॉरर के साथ ह्यूमर का तड़का भी लगा रहा है। फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट में जहां एक-एक मंजूलिका थी तो तीसरे पार्ट में मेकर्स ने डबल मंजूलिका लाकर इसे और बड़ी बना दिया है। फिल्म में कार्तिक पिछले पार्ट की तरह रूहान उर्फ़ रूह बाबा के रोल में दिखेंगे तो वहीं तृप्ति डिमरी उनकी लव इंटरेस्ट बनी हैं। इसके अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, अश्विनी कलसेकर, राजेश शर्मा और विजय राज जैसे कलाकार भी अहम् रोल में दिखाई देंगे।

कैसा है 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर

Latest Videos

ट्रेलर की शुरुआत में दरवाजे के पीछे से इसे ठोकती मंजूलिका की आहट सुनाई देती है। इसके बाद बैकग्राउंड में एक डायलॉग है, जो फिल्म की कहानी के बारे में है। यह डायलॉग है, "रक्त घाट के इतिहास का वह काला सच, जो हर सिंहासन के लालच में, सदियां बीत गईं पर इस सिंहासन में झुलस रहा अतीत आज भी ज़िंदा है।" इसके बाद मंजूलिका बनी विद्या बालन की झलक दिखाई देती है। फिर कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, राजेश शर्मा, विजय राज, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कलसेकर की एंट्री होती है, जिनके किरदार कहानी में ट्विस्ट लाते हैं। रूह बाबा को राज महल से मंजूलिका को बाहर निकालने का काम मिलता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि इस बार एक नहीं, बल्कि दो-दो मंजूलिका हैं। रूह बाबा कैसे इस पहेली को सुलझाता है और क्या वह मंजूलिका को महल से निकाल पाता है, इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।

कब रिलीज हो रही कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3'

'भूल भुलैया 3' को इसके दूसरे पार्ट की तरह अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है। आकाश कौशिक ने फिल्म की कहानी लिखी है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज के तले मुराद खेतानी के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। तकरीबन 150 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 1 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का क्लैश रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' से होगा, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं, जबकि करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ ने भी अहम् किरदार निभाए हैं।

और पढ़ें…

हां मैं उनसे Love करती हूं...जब रेखा ने खुलकर किया अमिताभ बच्चन से प्यार का ऐलान

कौन थी 2 बेटियों की वो मां, जिसे शादी के बाद भी भुला नहीं पाये थे रेखा के पति!

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts