'हां मुझे उनसे प्यार है...', जब रेखा ने बताया अमिताभ बच्चन संग अपने रिश्ते का सच

Published : Oct 09, 2024, 02:32 PM ISTUpdated : Oct 10, 2024, 10:32 AM IST
Amitabh Bachchan Rekha Love Life

सार

2004 में सिमी ग्रेवाल के चैट शो में रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। उन्होंने कहा था कि दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो अमिताभ से प्यार ना करता हो।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता 1970 के दशक से ही मीडिया में सुर्खियां बटोरता रहा है। दोनों ने साथ में फिल्म 'दो अनजाने' की थी, जो 1976 में रिलीज हुई थी और रिपोर्ट्स की मानें तो इसी फिल्म के सेट पर उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। खास बात यह है कि इससे तीन साल पहले ही अमिताभ जया भादुड़ी से शादी कर चुके थे। जया, अमिताभ और रेखा के कथित ट्राएंगल की चर्चा आज भी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार रेखा ने अमिताभ बच्चन के प्रति अपने प्यार का खुलेआम ऐसा कर दिया था। आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा...

जब रेखा ने माना- अमिताभ बच्चन से प्यार है

यह 2004 की बात है। रेखा एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के पॉपुलर चैट शो 'Rendezvous with Simi Garewal' में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। इस दौरान रेखा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। रेखा ने ना केवल अपने परिवार संग अपने रिश्ते के बारे में बताया, बल्कि अमिताभ बच्चन के प्रति अपने प्यार का ऐलान भी किया था। दरअसल, सिमी ग्रेवाल ने रेखा से पूछा था कि क्या कभी उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ था? जवाब में रेखा ने कहा था, "बिल्कुल।"

रेखा ने सिमी ग्रेवाल के सवाल को बताया था बेवकूफी भरा

रेखा ने सिमी ग्रेवाल को जवाब देते हुए आगे कहा था, "यह बेवकूफी भरा सवाल है। मुझे आज तक ऐसा कोई आदमी, महिला, बच्चा नहीं मिला, जो उन्हें पूरे जूनून से, पागलपन से, बेतहाशा और बेइंतहां प्यार ना करता हो। फिर मुझे अलग क्यों किया जाना चाहिए? मैं किस बात से इनकार करूं? मैं उन्हें प्यार नहीं करती हूं? बेशक करती हूं। दुनियाभर का लव आप ले लीजिएगा और भी बहुत कुछ मिले। मैं उस इंसान के लिए ऐसे महसूस करती हूं। यह लब्बोलुआब है।"

रेखा ने अमिताभ बच्चन संग रिश्ते से भी इनकार किया था

सिमी ग्रेवाल से बातचीत में रेखा ने अमिताभ बच्चन संग रिश्ते की बात से भी इनकार किया था। उन्होंने कहा था, "उनके साथ कोई निजी संबंध नहीं रहा। सच्चाई यही है। कभी नहीं। विवादों और कयासों में कोई सच्चाई नहीं है।"

अमिताभ बच्चन रेखा ने इन फिल्मों में किया काम

अमिताभ बच्चन और रेखा ने पहली बार 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'नमक हराम' में काम किया था। हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि1976 में आई फिल्म 'दो अनजाने' के सेट पर उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं। बाद में दोनों को 'आलाप', 'गंगा की सौगंध', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मिस्टर नटवरलाल', 'सुहाग', 'राम बलराम', 'सिलसिला' में काम किया। 1981 में आई 'सिलसिला' के बाद रेखा और अमिताभ बच्चन फिर किसी फिल्म में साथ नज़र नहीं आए।

और पढ़ें…

कर्ज-संघर्ष और खिलाफ में पत्नी, कैसे अमिताभ की एक जिद ने सबकुछ बदल डाला

कौन थी 2 बेटियों की वो मां, जिसे शादी के बाद भी भुला नहीं पाये थे रेखा के पति!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े