
गोविंदा 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। हालांकि, फिर भी कई लोग उनके सेट पर अक्सर देर से पहुंचने की आदत से परेशान थे। वहीं अब एक इंटरव्यू में रजत बेदी ने याद किया कि कैसे गोविंदा ने संजय दत्त को फिल्म 'जोड़ी नंबर 1' के सेट पर लगभग नौ घंटे तक इंतजार करवाया था। इसके साथ ही रजत ने बताया कि गोविंदा की देरी से आने से संजय दत्त इतने नाराज हुए कि उन्होंने डेविड धवन से पूरा सीन ही बदलवा दिया था।
रजत बेदी ने जोड़ी नंबर 1 के सेट पर बिताए अपने समय को याद करते हुए कहा, 'उन्होंने (गोविंदा) बहुत ज्यादा काम ले लिया था। जोड़ी नंबर 1 में, डेविड को सुबह 7 बजे शूटिंग शुरू करनी थी, लेकिन संजय दत्त और मैं किसी वजह से सुबह 6 बजे वहां पहुंच गए थे। हालांकि, घंटों बीत जाने और पूरी टीम के आने के बाद भी, गोविंदा का सेट पर कोई नामोनिशान नहीं था। डेविड और हम सब गोविंदा के आने का इंतजार कर रहे थे, ताकि हम काम शुरू कर सकें। तभी हमें पता चला कि गोविंदा घर पर हैं। इसलिए सेट से किसी को उनके घर भेजा गया और वो व्यक्ति उन्हें सेट पर लाने के लिए बाहर बैठा रहा। जब आठ घंटे बीत गए और गोविंदा नहीं पहुंचे, तो संजय दत्त अपना आपा खो बैठे। दोपहर के 2 बजे तक तो संजय बुरी तरह भड़क गए थे।'
ये भी पढ़ें..
Katrina Kaif & Vicky Kaushal के घर लड़का होगा या लड़की, फेमस Astrologer ने किया ये दावा
यंग टाइगर जूनियर NTR आखिर क्यों हैं इंडियन सिनेमा की भविष्य, जानिए 6 बड़ी वजह
रजत बेदी ने आगे कहा, 'इसके थोड़ी देर बाद पता चला कि गोविंदा तो घर पर भी नहीं थे। वो दोपहर में 3 बजे हैदराबाद से आने वाले थे। उन दिनों, किसी को पता नहीं चलता था कि वो कहां हैं, क्योंकि उस समय वो 4-5 शिफ्ट करते थे। जब गोविंदा दोपहर 3 बजे पहुंचे, तो असिस्टेंट वो सीन संजय के पास लाए। ऐसे में उन्होंने देखा कि सीन में उनके कितने डायलॉग थे। ऐसे में उन्होंने उन्हें याद करने से इनकार कर दिया और कहा कि वो गोविंदा को दिए जाएं। इसके बाद संजू ने असिस्टेंट को गाली देना शुरू कर दिया और उससे कहा, तुम ये डायलॉग गोविंदा को दो, मैं यह नहीं करूंगा। इस तरह पूरा सीन उसी समय बदला गया। हालांकि, गोविंदा ने सिर्फ दो घंटे में शूटिंग पूरी कर ली।'