आखिर किससे डर कर भागी सारा अली खान, VIRAL VIDEO देखकर समझिए पूरा मामला

Published : Apr 20, 2023, 10:45 AM IST
sara ali khan brutally trolled as she runs at airport

सार

सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर दौड़ लगाती नजर आ रही है। उनकी ऐसी हरकत को देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जानें आखिर क्या है पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने काले रंग का आउटफिट कैरी कर रखा था। पहले तो वह आराम से चल रही थी और फिर अचानक उन्होंने एयरपोर्ट पर दौड़ लगाना शुरू कर दी। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल, आपको पूरा माजरा बताते हैं। बता दें कि सारा ने हाल ही में दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म मर्डर मुबारक की शूटिंग पूरी की और मुंबई लौटी। जैसे ही उन्होंने देखा कि फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज क्लिक कर रहे है वैसे ही उन्होंने दौड़ लगाना शुरू कर दी। सारा की ऐसी हरकत देख वहां मौजूद लोग चौंक गए। हालांकि, बाद में सारा ने कैमरमैन को देखकर हाथ हिलाया और उन्हें थैंक्स भी कहा। सारा का वीडियो देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

सारा अली खान को किया ट्रोल

सारा अली खान को कैमरामैन से बचते और दौड़ते देखकर एक ने लिखा- इतना भी क्या है इसमे जो पब्लिक पागल हुए जा रही है । इन लोगों के पास खानदानी पैसा है तो मॉडल बने घूम रही है । मैं तो कहती हूं इनको सपोर्ट करने की बजाए किसी नॉर्मल इंसान को कर दो। एक बोला- वाह भागम भाग। एक अन्य ने लिखा- ओवर एक्टिंग की दुकान। एक बोला- इनके भागने का सीजन समझ नहीं आया, भागते क्यों हैं, भाग तो ऐसे रही है जैसे इसको..। एक बोला - ड्रामेबाज लड़की। हालांकि, कुछ ने सारा के लुक की तारीफ भी की। कुछ ने उन्हें प्रिटी तो कुछ ने ब्यूटीफुल भी कहा।

ओटीटी पर रिलीज हुई थी सारा की फिल्म गैस लाइट

हाल ही में सारा अली खान और विक्रांत मैसी की फिल्म गैस लाइट ओटीटी पर रिलीज हुई। पवन कृपलानी की यह मर्डर मिस्ट्री खास कमाल नहीं दिखा पाई। ओटीटी रिलीज के लिए उनकी एक और फिल्म भी लाइन में है, जिसका नाम है ऐ वतन मेरे वतन। करन जौहर के धर्मेटिक एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह कथित तौर पर भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें सारा एक स्वतंत्रता सेनानी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा सारा की लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा जरा हटके जरा बच के भी शामिल है, जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं। वहीं, अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों और होमी अदजानिया की मर्डर मुबारक में भी सारा नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें...

कुछ सालों में इतना बदल गया अजय देवगन की बेटी न्यासा का लुक, PHOTOS

सलमान खान नहीं जब ईद पर रिलीज हुई इन स्टार्स की Films, ऐसा रहा हाल

क्यों प्रेग्नेंसी का वजन कम नहीं करना चाहती सोनम कपूर, बताई वजह

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग