अमिताभ बच्चन की पोती की हेल्थ को लेकर चली फेक न्यूज तो दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची आराध्या, जानें कब है सुनवाई

Aaradhya Bachchan Fake Health News. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की गई है। इस पर आज यानी 20 अप्रैल को सुनवाई होगी। जानें क्या है मामला…

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने अपनी हेल्थ के बारे में फेक न्यूज रिपोर्टिंग करने के लिए यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। दरअसल, आराध्या ने अपने नाबालिग होने का हवाला देते हुए कोर्ट से अपील की है उनके हेल्थ को लेकर जो भी फेक न्यूज इन चैनलों पर दिखाई जा रहा है उन्हें तुरंत हटाने के आदेश दिए जाए। आपको बता दें कि आराध्या अभी 11 साल की और बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। उन्हें अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ देखा जाता है। आराध्या अब हाईट में अपनी मॉम को टक्कर देती है।

कई बार ट्रोलर हुई है आराध्या बच्चन

Latest Videos

आराध्या बच्चन कई बार और कई कारणों से ट्रोल हो चुकी हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म बॉब बिस्वास के प्रमोशन के दौरान गुस्से में अभिषेक बच्चन उन ट्रोल्स पर जमकर बरसे, जो उनकी बेटी पर लगातार हमला कर रहे थे। आराध्या को मिल रही निगेटिव प्रतिक्रिया पर अभिषेक ने बॉलीवुडलाइफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- हालांकि, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और कुछ ऐसा है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं एक पब्लिक फिगर हूं वो ठीक है, लेकिन मेरी बेटी इन सबसे बाहर है। यदि किसी को कुछ कहना है तो आकर मेरे मुंह पर कहे।

धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती है आराध्या

आपको बता दें कि आराध्या बच्चन फिलहाल धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें स्कूल के एनुअल फंक्शन में अक्सर परफॉर्म करते देखा जाता रहा है। आराध्या को डांस करने का बहुत शौक है। वहीं, बात ऐश्वर्या राय की करें तो वह अपनी बेटी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है। वह जहां भी बेटी के साथ जाती हैं, पलभर के लिए भी उसका हाथ नहीं छोड़ती है और इसी वजह से वह कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोर्ल्स का शिकार भी होती है। हालांकि, ऐश्वर्या कई बार कह चुकी है कि उन्हें इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्हें पता है कि अपनी बेटी को कैसे संभालना है।

NMACC में नजर आई थी आराध्या बच्चन

बता दें कि हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के लॉन्च इवेंट में आराध्या मां ऐश्वर्या राय के साथ नजर आई थी। इस इवेंट की कई फोटोज सोशल मीडिया पर अभी भी वायरल हो रही है। इनमें देखा जा सकता है कि आराध्या सूट पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

 

ये भी पढ़ें...

कुछ सालों में इतना बदल गया अजय देवगन की बेटी न्यासा का लुक, PHOTOS

सलमान खान नहीं जब ईद पर रिलीज हुई इन स्टार्स की Films, ऐसा रहा हाल

क्यों प्रेग्नेंसी का वजन कम नहीं करना चाहती सोनम कपूर, बताई वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'