निधन के 3 साल बाद रिलीज हुआ इरफान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' का ट्रेलर, बड़े पर्दे पर एक्टर को देख भावुक हुए फैंस

Published : Apr 19, 2023, 07:12 PM IST
Irrfan Khan

सार

इरफान खान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे यह उनके फैंस के लिए कोई विजुअल ट्रीट हो।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्टर इरफान खान के निधन के 3 साल बाद उनकी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अब इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। यह फिल्म इरफान की डेथ एनिवर्सरी के ठीक एक दिन पहले यानी 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

क्या है फिल्म की कहानी

अनूप सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' की कहानी राजस्थान के जैसलमेर की एक लोक आस्था पर आधारित है। फिल्म में एक राजस्थानी आदिवासी महिला नूरान होती है, जो अपनी दादी से बिच्छू गायन के जरिए इलाज करने की एक प्राचीन कला सीख रही होती है। जब किसी को बिच्छू डंक मार देता है, तो वो अपने गाने के जरिए उसका इलाज करती है। फिर नूरान का गाना सुन इरफान उनसे प्यार करने लगते हैं। अब फिल्म में आगे क्या-क्या होता है, ये तो फिल्म देखने के बाद ही मालूम होगा।

ऊंट व्यापारी के किरदार में नजर आए इरफान

फिल्म में इरफान का एक ऊंट व्यापारी का किरदार है। इस फिल्म में इरफान खान के अलावा गोल्शिफटेह फराहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोरा भी अहम रोल में हैं। आपको बता दें यह फिल्म स्विट्जरलैंड के 2017 में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है, जहां इसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया था।

इस ट्रेलर को देखकर इरफान के फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर आज इरफान हमारे बीच होते तो इसे देखकर कितने खुश हो रहे होते।

2020 में हुआ था इरफान का निधन

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए नाम कमाने वाले इरफान खान को साल 2018 में कैंसर हो गया था। उसके बाद उनका 2 सालों तक भारत से लेकर विदेश में इलाज चला था। हालांकि ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

और पढ़ें…

क्या शहनाज गिल चलाती हैं फेक अकाउंट? VIRAL वीडियो में पकड़ी गई एक्ट्रेस की चोरी

पूजा हेगड़े ने किया पलक तिवारी के सलमान खान को लेकर दिए बयान पर रिएक्ट, जानिए क्या कह गईं भाई जान की एक्ट्रेस

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग