2 फिल्मों का प्रमोशन कर रहीं सारा अली खान का पेट जला, वीडियो में देखें उनका हाल

Published : Mar 06, 2024, 06:06 PM IST
Sara Ali Khan Bollywood Actress

सार

सारा अली खान की दो फ़िल्में ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ इसी महीने रिलीज हो रही हैं। वे इन फिल्मों का प्रमोशन कर रही हैं। लेकिन इसी दौरान उनका पेट जल गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना हाल बयां किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। वे इन दिनों अपनी दो फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इनमें से एक है 'मर्डर मुबारक' और दूसरी है 'ऐ वतन मेरे वतन'। 28 साल की सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी वैनिटी वैन में  मेकअप कराती नज़र आ रही हैं। इस दौरान वे यह भी बता रही हैं कि उनका पेट जल गया है। हालांकि, सारा के माथे में किसी तरह की शिकन नहीं है। बल्कि वे हंसते-हंसाते हुए अपना सूरत-ए-हाल बयां कर रही हैं।

सारा अली खान ने कविता के जरिए बताया अपना सूरत-ए-हाल

वीडियो की शुरुआत सारा अली खान की एक स्टाफ मेंबर जम्मा से होती है, जो कह रही है, "यह कोई ख़ुशी की बात नहीं है। पेट जल गया।" इसके बाद सारा अली खान कविता में अपना हाल बता रही हैं। वे अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कह रही हैं, "नमस्ते दर्शकों। जब आप कर रहे हो दो फिल्मों का प्रमोशन, देयर इज बाउंड टू बी सम कमोशन। (कुछ हंगामा होना तय है।) अब क्या करें, जल गया मेरा पेट, हो गई मैं लेट। एव्रीबॉडी हैज टू वेट...।" सारा ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "आज की ताजा खबर। मैं जल गई। क्या करें सबक मिला है। क्या कह सकते हैं- बैड बैड लक। लेकिन कम से कम इट्स नॉट मर्डर मुबारक।"

 

 

कब रिलीज हो रहीं 'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन'

होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में सारा अली खान के अलावा विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, टिस्का चोपड़ा, संजय कपूर, पंकज त्रिपाठी और देवेन भोजानी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। वहीं, बात 'ऐ वतन मेरे वतन' की करें तो 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है। इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा एलेक्स ओ नील, इमरान हाशमी, सचिन खेड़ेकर और मान्या सिंह जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

और पढ़ें…

कौन है यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जो करना चाहती है सलमान खान संग रोमांस?

इमरान हाशमी से तलाक मांग रही उनकी पत्नी! वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी