Metro In Dino के इन 8 स्टार्स में सबसे महंगा कौन, किसे मिली कितनी फीस? जानें

Published : Jul 04, 2025, 09:56 AM IST

Metro In Dino Star Cast Fees: अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ पसंद किया जा रहा है। इसी मौके पर आपको मूवी की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं। 

PREV
19

डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं। आइए, जानते हैं फिल्म में काम करने किसे कितनी फीस मिली।

29

खबरों की मानें तो फिल्म मेट्रो इन दिनों में काम करने नीना गुप्ता को 4-5 लाख रुपए फीस मिली है। फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ भी हो रही है। बता दें कि वे एक बेहतरीन अदाकारा हैं।

39

फिल्म मेट्रो इन दिनों में अली फजल भी खास रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। मूवी में काम करने उन्हें 25-30 लाख रुपए फीस मिली है। फिल्म में उनका कम है, लेकिन काफी इम्प्रेसिव है।

49

कोंकणा सेन शर्मा एक शानदार अदाकारा हैं। उन्होंने फिल्म मेट्रो इन दिनों में अदाकारी से सभी की दिल जीत लिया है। मूवी में काम करने कोंकणा को 75 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए फीस मिली है।

59

फातिमा सना शेख ने भी फिल्म मेट्रो इन दिनों में शानदार काम किया है। फातिमा भी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। फिल्म में काम करने उन्हें एक करोड़ रुपए फीस मिली है।

69

सारा अली खान काफी समय बाद किसी मूवी में नजर आ रही हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, फिल्म मेट्रो इन दिनों में काम करने उन्हें 3 करोड़ फीस मिली है।

79

बात अनुपम खेर की करें तो वो एक बेहतरीन कलाकार है। हर किरदार को वे शानदार तरीके से पेश करते हैं। अब तो अनुपम डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख चुके हैं। वहीं, फिल्म मेट्रो इन दिनों उन्हें 3-4 करोड़ रुपए फीस मिली है।

89

वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी कलाकारी के लिए फेमस हैं। हर किरदार को बखूबी निभाने वाले पंकज को फिल्म मेट्रो इन दिनों में काम करने 4 करोड़ रुपए फीस मिली है।

99

फिल्म मेट्रो इन दिनों के सबसे महंगे स्टार आदित्य रॉय कपूर है। उन्हें मूवी में काम करने 5-6 करोड़ रुपए फीस मिली है। हालांकि, आदित्य का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड खास नहीं है। उन्होंने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories