Kesari 2 से पहले 6 फिल्मों में दिखाई गई जलियांवाला बाग की खौफनाक कहानी, इस OTT प्लैटफॉर्म पर देखें

Published : Apr 17, 2025, 11:49 AM IST

जलियांवाला बाग हत्याकांड, भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय, कई फिल्मों में दर्शाया गया है। 'गांधी' से लेकर 'सरदार उधम' तक, ये फिल्में इस त्रासदी को अलग-अलग नजरिए से दिखाती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इन फिल्मों को कहां देख सकते हैं। 

PREV
17
जलियांवाला बाग

साल 1977 में आई फिल्म 'जलियांवाला बाग' की कहानी नरसंहार पर आधारित थी। इसमें विनोद खन्ना, परीक्षित साहनी, शबाना आजमी जैसे सेलेब्स लीड रोल में थे। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं।

27
द लेजेंड ऑफ भगत सिंह

अजय देवगन की फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' में जलियांवाला बाग हत्याकांड दिखाया गया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

37
फिल्लौरी

अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'फिल्लौरी' एक रोमांटिक-हॉरर जॉनर की फिल्म है। इसमें जलियांवाला बाग कांड को दिखाया गया था। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

47
रंग दे बसंती

फिल्म 'रंग दे बसंती' में भी जलियांवाला बाग हत्याकांड को दिखाया गया था। इस फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, सिद्धार्थ जैसे सेलेब्स लीड रोल में थे। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

57
सरदार उधम

विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सरदार उद्धम' साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसमें जलियांवाला बाग को करीब से दिखाया गया था। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

67
गांधी

फिल्म 'गांधी' में जलियांवाला बाग के पूरे सीन को दिखाया गया था। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

77
केसरी चैप्टर 2

फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भी जलियांवाला बाग हत्याकांड को दिखाया गया है। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।

Read more Photos on

Recommended Stories