Satish Kaushik ने बनाई थी 14 फिल्में, एक ने मेकर्स को किया बर्बाद, जानें बाकियों का हाल

Published : Apr 13, 2025, 07:30 AM IST

Satish Kaushik Death Anniversary: जानेमाने एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक को गुजरे 2 साल हो गए हैं। उन्होंने एक्टिंग के साथ कुछ फिल्में भी डायरेक्ट की थी। उनकी फिल्म तेरे नाम ब्लॉकबस्टर रही।

PREV
17

बॉलीवुड के डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक को गुजरे 2 साल हो गए हैं। उनका निधन 2023 में हुआ था। वैसे तो सतीश ने बतौर एक्टर काम शुरू किया था, लेकिन बाद में उन्होंने कुछ फिल्में भी बनाई। आइए, जानते है उनके द्वारा डायरेक्ट की फिल्मों का हाल..

27

सतीश कौशिक ने फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म डिजास्टर रही। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 3 करोड़ कमाए थे। इस फिल्म की वजह से मेकर्स बर्बाद हो गए थे और कर्ज में डूब गए थे। फिल्म 1993 में आई थी।

37

पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद सतीश कौशिक ने 1995 में दूसरी फिल्म प्रेम डायरेक्ट की। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। हालांकि, 1999 में आई सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं सुपरहिट रही। 6.25 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 36.65 करोड़ कमाए थे।

47

2000-2002 के बीच सतीश कौशिक ने हमारा दिल आपके पास हैं, मुझे कुछ कहना है और बधाई हो बधाई का डायरेक्शन किया। 9 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हमारा दिल आपके पास हैं ने 30 करोड़ का बिजनसे किया। 7 करोड़ में बनी मुझे कुछ कहना है ने 30 करोड़ कमाए। बधाई हो बधाई कास नहीं रही।

57

2003 में आई सतीश कौशिक की फिल्म तेरे नाम से तो बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया। 10 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 24.54 करोड़ का धांसू बिजनेस किया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद उनके डायरेक्शन में बनी सभी फिल्में फ्लॉप रही।

67

2005-2021 के दौरान सतीश कौशिक ने वादा, शादी से पहले, कर्ज, तेरे संग, मिलेंगे मिलेंगे, गैंग ऑफ गोस्ट और कागज का निर्देशन किया। हालांकि, इसमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पाई।

77

सतीश कौशिक ने फिल्म जाने भी दो यारों से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्हें पहचान फिल्म मिस्टर इंडिया कैलेंडर का रोल कर मिली थी। उन्होंने वो सात दिन, सागर, काश, राम लखन, प्रेम प्रतिज्ञा, जमाई राजा, अंदाज, साजन चले ससुराल, बड़े मियां छोटे मियां, राजाजी सहित कई फिल्मों में काम किया था।

Read more Photos on

Recommended Stories