रिसेप्शन में दिखा रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम का खास अंदाज, Inside तस्वीरें आईं सामने

Published : Nov 30, 2023, 07:47 PM IST
Randeep Hooda

सार

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की वेडिंग रिसेप्शन की कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई हैं, जिसमें कपल बहुत खूबसूरत नजर आ रहा है। ऐसे में आइए देखते हैं इन फोटोज को..

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा 47 की उम्र में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी के बंधन में बंध गए हैं। रणदीप और लिन ने मणिपुर के इम्फाल में परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए हैं। इस ग्रैंड वेडिंग के बाद कपल ने एक रिसेप्शन रखा, जिसकी इनसाइड फोटोज अब सामने आई है। वेडिंग रिसेप्शन में न्यूली वेड लिन लैशराम ने येलो कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं रणदीप ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी।

ऐसा था रणदीप हुड्डा और लिन का वेडिंग रिसेप्शन लुक

इन फोटो में रणदीप हुड्डा और लिन परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। अब रणदीप की यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं लोग उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें रणदीप और लिन ने मैतेई रीति-रिवाज से शादी की है। कपल ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट शेयर कर शादी का ऐलान किया था।

रणदीप हुड्डा ने 2022 में किया था अपने रिश्ते को ऑफिशियल

शादी से पहले रणदीप और लिन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने साल 2022 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की उम्र में 10 साल का फक्र है। एक तरफ जहां रणदीप 47 की उम्र के हैं तो लिन की उम्र 37 हैं। लिन के बारे में बात करें तो वो मणिपुर की रहने वाली हैं। वो एक मॉडल और एक्टर हैं। लिन भी रणदीप की तरह इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। वो कई सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। लिन ने शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद लिन बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जैसे प्रियंका चोपड़ा की 'मैरी कॉम' और करीना कपूर की 'जाने जान' में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ-साथ लिन लैशराम ज्वेलरी ब्रांड - शामू सना की फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

और पढ़ें..

Shocking: विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना की प्राइवेट पूल PHOTOS हुईं लीक, Hi Nanna के इवेंट में स्क्रीन पर हुईं प्ले

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम
Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में