Independence Day 2024: देशभक्ति के जज्बे को और बुलंद कर देते हैं ये 10 डायलॉग

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे डायलॉग्स याद आते हैं जो देशभक्ति के जज्बे से भर देते हैं। बॉर्डर से लेकर पठान तक, कई फिल्मों में देशभक्ति के ऐसे डायलॉग बोले गए हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Independence Day 2024: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को हम आजादी का 78वां अम्रत महोतस्व सेलिब्रेट करेंगे। इस खास मौके पर आइए जानते हैं देशभक्ति के जज्बे से भरही हुई फिल्मों के डायलॉग..

1.

Latest Videos

फिल्म का नाम- बॉर्डर
रिलीज का साल- 1997
स्टार कास्ट- सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ
डायलॉग- आज से तुम्हारी हर गोली पर दुश्मन का नाम लिखा होगा

2.

फिल्म का नाम- गदर
रिलीज का साल- 2001
स्टार कास्ट- सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी
डायलॉग- हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा

3.

फिल्म का नाम- मां तुझे सलाम
रिलीज का साल- 2002
स्टार कास्ट- सनी देओल, अरबाज खान और तब्बू
डायलॉग- तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगे तुम कश्मीर मांगोगे, हम चीर देंगे

4.

फिल्म का नाम- लक्ष्य
रिलीज का साल- 2004
स्टार कास्ट- ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा
डायलॉग- ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं

5.

फिल्म का नाम- रंग दे बसंती
रिलीज का साल- 2006
स्टार कास्ट- आमिर खान, सोहा अली खान, सिद्धार्थ, आर माधवन, शरमन जोशी और कुणाल कपूर
डायलॉग- अब भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है

6.

फिल्म का नाम- जय हो
रिलीज का साल- 2014
स्टार कास्ट- सलमान खान और डेजी शाह
डायलॉग- एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं, लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं,

7.

फिल्म का नाम- राजी
रिलीज का साल- 2018
स्टार कास्ट- आलिया भट्ट
डायलॉग- वतन के आगे कुछ भी नहीं..खुद भी नहीं

8.

फिल्म का नाम- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
रिलीज का साल- 2019
स्टार कास्ट- विक्की कौशल
डायलॉग- हाउज द जोश किसका डायलॉग है?

9.

फिल्म का नाम- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
रिलीज का साल- 2019
स्टार कास्ट- विक्की कौशल
डायलॉग- ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है, ये घर घुसेगा भी और मारेगा भी

10.

फिल्म का नाम- पठान
रिलीज का साल- 2023
स्टार कास्ट- शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम
डायलॉग- एक फौजी ये नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया, वह पूछता है कि वह देश के लिए क्या कर सकता है

और पढ़ें..

कौन हैं Lock Upp फेम अंजलि अरोड़ा, जिनकी शादी की तेजी से हो रही चर्चा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts