Sanjay Dutt नहीं हुए Son Of Sardaar 2 से आउट, विलेन के नाम का भी खुलासा

Published : Aug 08, 2024, 11:40 AM IST
Sanjay Dutt Not From Son Of Sardaar 2

सार

Sanjay Dutt Not From Son Of Sardaar 2. हाल ही में खबर आई थी कि अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से संजय दत्त को आउट कर दिया गया है। हालांकि, बॉलीवुड हंगामा की ताजा रिपोर्ट की मानें तो संजय फिल्म से बाहर नहीं हुए हैं। पढ़ें पूरी डिटेल... 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। इसी बीच उनकी मच अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) को लेकर ताजा जानकारी सामने आया है। पहले बताया गया था कि फिल्म से संजय दत्त (Sanjay Dutt) को बाहर कर दिया गया है। हालांकि, बॉलीवुड हंगामा की ताजा रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि संजय फिल्म में हैं। इतना ही नहीं ये भी कहा गया था कि फिल्म में संजय की जगह भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) नजर आएंगे। आपको बता दें कि ये दोनों ही स्टार फिल्म में हैं। रवि किशन मूवी में विलेन का रोल प्ले करेंगे।

अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग की आधिकारिक घोषणा से कुछ घंटे पहले मिड-डे के एक सूत्र ने बताया था कि संजय दत्त को यूके का वीजा नहीं मिल पा रहा है और इस कारण उनकी जगह फिल्म में रवि किशन को लिया जाएगा। सूत्र की मानें तो 1993 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से संजू अमेरिका तो गए लेकिन उन्होंने कई बार यूके वीजा के लिए आवेदन किया है, लेकिन उन्हें कभी वीजा नहीं मिला। सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग यूके में होनी है और इसी वजह से अफवाह उड़ी थी कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। जब बॉलीवुड हंगामा ने प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक करीबी सूत्र से संपर्क किया तो पता चला कि संजय दत्त की जगह रवि किशन को लेने की अफवाह सही नहीं है। संजय फिल्म का एक खास हिस्सा हैं। वे भारत में जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं, रवि किशन को लेकर सूत्र ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म में उनका भी अहम किरदार होगा। वे विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं।

सन ऑफ सरदार 2 की स्टारकास्ट बदली

सन ऑफ सरदार 2 की स्टार कास्ट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। फिल्म के पहले पार्ट में सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस थी, अब उनकी जगह मृणाल ठाकुर ने ले ली है। इसके अलावा पहले पार्ट की कुछ स्टारकास्ट सन ऑफ सरदार 2 में भी नजर आएगी। बता दें कि अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2012 में आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 169.98 करोड़ का बिजनेस किया था और इसका बजट 30 करोड़ था।

ये भी पढ़ें...

पहचाना भाई-बहन की इस गैंग को, इसमें 1 सुपरस्टार भी, जो 3000Cr का मालिक

इस फूड में छुपा है 42 साल के अल्लू अर्जुन की सॉलिड बॉडी का सीक्रेट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम