विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी आगामी फिल्म 'दिल्ली फाइल्स' के लिए मुख्य अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने इस भूमिका के लिए आवश्यक मानदंडों का खुलासा करते हुए एक वीडियो संदेश साझा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'The Delhi Files' के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। खुद विवेक ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी घोषणा की है। विवेक की मानें तो यह उनकी प्रतिष्ठित ट्रायोलॉजी की आखिरी फिल्म होगी। इसकी पिछली दो फ़िल्में 'The Tashkent Files' और 'The Kashmir Files' पहले ही रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। 'The Delhi Files' को लेकर वे लंबे समय से चर्चा में हैं और अब वे जल्दी से जल्दी इस पर काम शुरू करना चाहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि उन्हें 'The Delhi Files' के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश है।
'The Delhi Files' के लिए कैसी हीरोइन चाहते हैं विवेक अग्निहोत्री?
विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने बताया है कि वे 'The Delhi Files' के लिए एक ऐसी हीरोइन चाहते हैं, जो हिंदी अच्छी तरह बोल और समझ सकती हो। इसके साथ ही इस हीरोइन की उम्र 18-25 साल होनी चाहिए। साथ ही एक्ट्रेस के चेहरे से मासूमियम भी झलकनी चाहिए। विवेक ने अपने वीडियो में यह भी कहा है कि अगर कोई बंगाली एक्ट्रेस उन्हें मिलती है तो वे उसे प्राथमिकता देंगे। लेकिन अगर कोई बंगाली नहीं है तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
विवेक वीडियो में कह रहे है, "मेरी तीन ही रिक्वायरमेंट्स हैं प्रतिभा...प्रतिभा...प्रतिभा। टैलेंट...टैलेंट...टैलेंट...। इसलिए अगर आप भारतीय लड़की हैं और 18-25 की उम्र के बीच हैं या इस उम्र की लग सकती हैं तो तुरंत अपने किसी भी पसंदीदा सीन का 1 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी तस्वीरों के साथ इसे thedelhifiles2025@gmail.com पर भेज दें।"
विवेक अग्निहोत्री की ट्रायोलॉजी की पिछली दोनों फ़िल्में कैसी रहीं
विवेक रंजन अग्निहोत्री की प्रतिष्ठित ट्रायोलॉजी की पिछली दोनों फ़िल्में 'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था। 'द ताशकंद फाइल्स' जहां बड़ी हिट रही थी तो वहीं 'द कश्मीर फाइल्स' ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। दोनों फिल्मों की सफलता को देखते हुए विवेक अग्निहोत्री अब 'द दिल्ली फाइल्स' लेकर आ रहे हैं। इसके लिए 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद एक बार फिर फिल्ममेकर अभिषेक अग्रवाल ने बतौर प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और आई एम बुद्धा के बैनर तले किया जाएगा। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
और पढ़ें…
कौन है यह एक्टर, जो 4 साल की बच्ची के यौन शोषण केस में छुपता फिर रहा?
Devara के गाने में छाईं जान्हवी कपूर, Jr NTR संग दिखी गजब केमिस्ट्री