सीमा देव के बालों में लगे मोंगरा पर लट्टू हो गए थे रमेश देव, पति की मौत के बाद टूट गईं थी दिग्गज एक्ट्रेस

Published : Aug 24, 2023, 04:17 PM ISTUpdated : Aug 24, 2023, 04:39 PM IST
Seema Dev

सार

बीते साल ( 2022 ) में फरवरी के महीने में सीमा के पति सीनियर एक्टर रमेश देव का हार्ट अटैक की वजह से देहांत हो गया था । इसके बाद सीमा देव बेहद कमज़ोर हो गई थी । दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Seema Dev passed away । दिग्गज एक्ट्रेस सीमा देव ( Seema Dev ) ने गुरूवार, 24 अगस्त 2023 को 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली । सीनियर एक्ट्रेस के फिल्म मेकर बेटे अभिनय देव ने उनकी मौत की पुष्टि की है । सीमा देव ने  आनंद, ड्रीम गर्ल सहित करीब  80 फिल्मों में काम किया है। वे सपोर्टिंग रोल में बेहद पसंदीदा एक्ट्रेस रही हैं। 

 

 

पति की मौत के बाद दुखी थी सीमा देव

सीमा देव अपने पति रमेश देव की मौत बाद एकदम टूट गईं थी । वे अपने पति से बेहद मोहब्बत करती थीं। बीते साल ( 2022 ) में फरवरी के महीने में उनके पति सीनियर एक्टर रमेश देव का हार्ट अटैक की वजह से देहांत हो गया था । इसके बाद सीमा देव बेहद कमज़ोर हो गई थी ।

 

एकदम फिल्मी है सीमा और रमेश देव की लवस्टोरी

सीमा देव और रमेश देव की लव स्टोरी भी बेहद अनोखी है । एक बार रमेश देव ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वे सीमा देव से उनकी पहली मुलाकात लोकल ट्रेन में हुई थी । उनके बालों में लगे मोंगरा की लड़ी ने उन्हें आकर्षित किया था । लोकल ट्रेन में इतने गर्दी के बीच उस खुशबू से रमेश देव इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सीमा देव को लाइफ पार्टनर के तौर पर पसंद कर लिया था। इसके बाद साल 1963 में सीमा और रमेश देव ने शादी की थी ।



आल्जाइमर से जूझ रहीं थीं सीमा देव

बेटे अभिनय देव ने सीमा देव की मौत को कंफर्म करते हुए बताया कि आज (24 अगस्त 2023) सुबह मां का देहांत हो गया, उन्हें अल्जाइमर की शिकायत थी । एक्ट्रेस अपने पति की मौत के बाद से ही गमगीन थी, उनकी तबीयत भी तभी से ठीक नहीं चल रही थी।

ये भी पढ़ें-

Seema Deo Death: अमिताभ बच्चन की रील लाइफ भाभी सीमा देव का निधन, 81 साल की उम्र ली अंतिम सांस
 

PREV

Recommended Stories

Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस
Dharmendra और अमिताभ बच्चन की शोले के 50 साल, 4K प्रिंट रिलीज पर Gen Z का ऐसा रहा रिएक्शऩ