SHOCKING: सलमान की Ex भाभी सीमा सजदेह को 100 साल के आदमी ने दिया था यह गंदा ऑफर

Published : Oct 22, 2024, 02:42 PM ISTUpdated : Oct 22, 2024, 02:43 PM IST
Seema Sajdeh

सार

सीमा सजदेह ने खुलासा किया कि एक बुजुर्ग ने उन्हें खरीदने की कोशिश की। शो में उन्होंने बताया कि उन्हें एक अजीबोगरीब मैसेज आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने उन्हें रखने की इच्छा जताई और इसके लिए एक बजट भी बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' का तीसरा सीजन ऑन-एयर हो रहा है। इस शो के जरिए हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ के एक्सपीरियंस शेयर कर रहा है। इस शो में फैशन डिजाइनर और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह भी नजर आ रही हैं। इस दौरान सीमा ने एक डरावनी घटना का खुलासा किया। सीमा ने कहा कि एक उन्हें खरीदना चाहता है। वहीं सीमा की बात को सुनते सभी लोग हैरान रह गए।

सीमा सजदेह इस वजह से हो गई थीं शॉक

दरअसल सीमा से पूछा गया कि उन्हें सोशल मीडिया पर सबसे अजीबो-गरीब मैसेज क्या आए हैं। इसके जवाब में सीमा सजदेह ने कहा, 'मेरे पास एक 100 साल के आदमी का मैसेज आया था।यह काफी डरावना था। उस समय उसने मुझे कहा था कि मुझे तुम्हें रखने में खुशी होगी, लेकिन इसका एक बजट होगा। बजट करीब 7000-8000 डॉलर था। इसके बाद जब मैंने उसका चेहरा देखा, तो मुझे शॉक लग गया।' हालांकि, इसके बाद महीप ने पूछा कि क्या वो सच में तुम्हें इतने पैसे देने वाला था। ऐसे में सीमा ने कहा कि मैंने उससे बात नहीं कि थी। मेरे पास मैसेज आया तो मैंने पड़ा।

शादी के 24 साल बाद सीमा सजदेह का हुआ था सोहिल के साथ तलाक

सीमा तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में हिस्सा लिया। यह वह शो था जहां उन्होंने पहली बार सोहेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए देखा गया। आपको बता दें सीमा और सोहेल खान 90 के दशक के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। उन्होंने साल 1998 में भागकर शादी की थी। हालांकि, शादी के 24 साल बाद यानी 2022 में कपल का तलाक हो गया। इस शादी से सीमा के 2 बेटे निर्वान खान और योहान खान हैं।

और पढ़ें..

वो एक शब्द, जिसकी वजह से टूट गई थी अमिताभ बच्चन और कादर खान की दोस्ती

PREV

Recommended Stories

Akshaye Khanna कितने करोड़ लेकर बने रहमान डकैत? फीस इन 3 'धुरंधर' एक्टर्स से कम
Dhurandhar देख क्रेजी हुए पाकिस्तानी, Video में देखें कैसे की भर-भर कर तारीफ़