शबाना आजमी ने हाल ही में खुलासा किया कि साल 1977 में आई फिल्म 'परवरिश' के शूटिंग के दौरान उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया था। इसके साथ ही शबाना ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शबाना आजमी इन दिनों करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। इस बीच हाल ही में शबाना ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि एक समय था जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।
डांस करना में अनकंफर्टेबल हो जाती हैं शबाना आजमी
शबाना ने कहा, 'जब डांस की बात आती है तो में बहुत असहज हो जाती हूं और इसलिए मैंने कमल मास्टर से कहा था कि इसे शूट करने से पहले आप मुझे रिहर्सल करवा दें।
हालांकि, उन्होंने मुझसे कहा था कि रिहर्सल की कोई जरूरत नहीं है, क्यों तुम्हें सिर्फ ताली बजानी है। फिर बाद में मुझे पता चला कि मुझे पूरा डांस परफॉर्मेंस देने थी। इस चीज से मैं काफी डर गई थी, क्योंकि यह डांस मुझे नीतू सिंह के साथ परफॉर्म करना था, जो कि बहुत अच्छी डांसर थीं। सचमुच मैं बहुत घबरा गई थी। उस समय वहां पर बहुत सारे जूनियर आर्टिस्ट भी मौजूद थे।'
डांस मास्टर ने शूटिंग सेट पर की थी शबाना आजमी की बेइज्जती
शबाना ने आगे कहा, 'फिर मैंने डांस मास्टर कमल से कहा कि क्या आप इन डांस स्टेप्स को बदल सकते हैं, क्योंकि यह बहुत कठिन थे। इस पर उन्होंने कहा कि ठीक है, लाइटें बंद कर दो। अब शबाना जी कमल डांस मास्टर को सिखाने जा रही हैं कि कैसे स्टेप्स करने हैं।' यह सब मेरे लिए बहुत अपमानजनक था और इसके बाद मैं सेट से ही भाग गई थी। उस समय मैं बहुत अजीब कपड़ों में थी और जब मैं बाहर गई तो मेरी कार भी वहां पर नहीं थी। मैं जुहू स्थित अपने घर की ओर नंगे पैर चलने लगीं और रोते हुए कहने लगीं कि मैं अब किसी फिल्म में काम नहीं करूंगी।' मैं अब यह अपमान नहीं चाहती हूं।'
कैसे बढ़ा था शबाना आजमी का हौसला
शबाना कहती हैं, 'इसके बाद डायरेक्टर मनमोहन देसाई आए और इस घटना पर अफसोस जताते हुए उन्होंने मुझे गले लगा लिया। उन्होंने और निर्माता ने उन्हें शांत कराया। अगले दिन, नीतू ने शबाना से घटना के बारे में पूछा था। तब सुलक्षणा पंडित ने मुझसे कहा कि फिल्म में कोरियोग्राफर से ज्यादा फीमेल लीड की जरूरत है। उनकी इन बातों ने मेरा हौसला बढ़ाया और ऐसे मैंने इस इंडस्ट्री में रुकने का फैसला किया।'
और पढ़ें..