'जवान' की सफलता के बीच आई SRK की अगली फिल्म की रिलीज डेट, जानें कब आएगी 'डंकी'

Published : Sep 16, 2023, 09:31 AM ISTUpdated : Sep 16, 2023, 09:43 AM IST
Dunki Shah Rukh Khan Movie

सार

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शाहरुख़ खान की अगली फिल्म 'डंकी' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब खुद शाहरुख़ ने इन कयासों पर अपनी बात रखी है। उनकी मानें तो 'डंकी' इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan)  इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) की सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं, अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। हम बात कर रहे हैं 'डंकी' की, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। शाहरुख़ खान ने स्पष्ट कर दिया है कि 'डंकी' इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने यह बात शुक्रवार को फिल्म 'जवान' की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी।

शाहरुख़ खान ने अपने बयान में क्या कहा?

शाहरुख़ खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं दिखावा नहीं कर रहा हूं। माशाअल्ल्लाह… अल्लाह बहुत मेहरबान है कि हम 'पठान' लेकर आए। अल्लाह 'जवान' के साथ और भी मेहरबान रहा। 26 जनवरी से हमने शुरुआत (पठान की रिलीज के साथ) की, जो कि बेहद अहम दिन है। जन्माष्टमी, कृष्णजी के जन्मदिन पर हमने यह (जवान) फिल्म रिलीज की। अभी नया साल आने वाला है, क्रिसमस है, उस पर हम 'डंकी' लेकर आएंगे। और मैं सारे नेशनल इंटीग्रेशन रखता हूं। वैसे भी जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, उस दिन तो ईद होती ही है। मैं बीते 29 साल से कड़ी मेहनत कर रहा हूं और इंशाअल्लाह मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। क्योंकि अब मुझे ज्यादा ख़ुशी मिलती है, जब लोग फिल्म को देखकर खुश होते हैं।"

'डंकी' को लेकर ये कयास लग रहे थे

राजकुमार हिरानी निर्देशित 'डंकी' को लेकर कयास लग रहे थे कि यह फिल्म पोस्टपोन होने रही है। कहा यहां तक जा रहा था कि फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा। हालांकि, शाहरुख़ के ताजा बयान से साफ़ हो गया है कि 'डंकी' पहले से तय डेट पर ही रिलीज होगी। 'डंकी' में शाहरुख़ खान पहली बार राजकुमार हिरानी के निर्देशन में काम कर रहे हैं। वहीं, तापसी पन्नू भी इस फिल्म के जरिए पहली बार शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। बता दें कि शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ इसी साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसने भारत में 543 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए। वहीं, 7 सितम्बर को रिलीज हुई ‘जवान’ भारत में 400 करोड़ और वर्ल्डवाइड लगभग 700 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान ने अपनी ही पठान को पछाड़ा, जवान 9 दिन में हुई 400 करोड़ पार

PREV

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल